
हाल ही में 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास धमाका हुआ था, जिसमें तकरीबन 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी सिलसिले में, एक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें लोगों को रेल की पटरियों पर चीज़ें फेंकते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है जहां पर एक और हादसा हो गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली मे एक और हादसा हो गया

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें अप्रैल 2023 की कई रिपोर्ट में मिलीं। इन रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो 6 अप्रैल 2023 का है. जब पश्चिम बंगाल के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर आगजनी की घटना हुई थी। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है।

हमें ETV Bharat West Bengal की फेसबुक पोस्ट में यह वीडियो 7 अप्रैल 2023 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां दिए गए कैप्शन के अनुसार, “गुरुवार शाम को संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई थी। आग स्टेशन के पास बनी एक झोपड़ी से शुरू हुई थी। लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी ।
वायरल वीडियो और हमें न्यूज में मिले वीडियो दोनों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि दोनों वीडियो के लोकेशन एक ही है।

और पड़ताल किए जाने पर इस घटना की रिपोर्ट हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया पर भी मिली। इसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना ज़िले के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर 6 अप्रैल 2023 को शाम करीब 5.30 बजे भीषण आग लग गई, जब स्टेशन पर ट्रेनों का इंतज़ार कर रहे यात्रियों की भीड़ थी।
वहीं रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म पर कई छोटी दुकानें आग में जल गईं थी । इस जानकारी से पता चलता है कि यह घटना पश्चिम बंगाल में हुई थी और अप्रैल 2023 की थी।

आगे हमने देखा कि India Today, News18 बांग्ला ने भी कोलकाता के संतोषपुर स्टेशन पर आग लगने की घटना को कवर किया था। इनके अनुसार, आग ने तेजी से स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो के आस-पास की सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था।

लाल किले पर हुए धमाके के बाद दिल्ली में भीषण आग –
हमने यह पता लगाने के लिए कि कीवर्ड सर्च किया। हालाँकि, सर्च में ऐसी किसी घटना की पुष्टि करने वाली कोई भरोसेमंद न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। दावे की गंभीरता को देखते हुए, अगर ऐसी कोई घटना हुई होती, तो बेशक इसे बड़े पैमाने पर मीडिया कवरेज मिलती। इसलिए स्पष्ट हुआ जा सकता है कि वायरल दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग का वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है और यह अप्रैल 2023 का वीडियो है।
Title:कोलकाता के रेलवे स्टेशन में आग लगने का पुराना वीडियो दिल्ली का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


