कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

Communal False

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है। दोनों ने आरोप लगाया कि यादव समुदाय से होने के कारण ऊंची जाति के लोगों ने उन पर हमला किया और जबरन उनके सिर मुंडवा दिए। इस बीच,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा  है, जिसमें एक कथावाचक भगवान हनुमान के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है।पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा  है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुकुट मणि यादव वही व्यक्ति है, जिसे हाल ही में इटावा में जाति-आधारित हिंसा का शिकार होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सम्मानित किया था।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सदी के महान कथावाचक श्री हेमराज सिंह यादव जी के मुखारविंद से सुनिए,”हनुमान जी कुत्तन की माफिक फिर रहे थे”फिर भी इन्हें प्रताणित नहीं किया गया,मुकुट मणी जी उर्फ यादव जी का तो कुछ न कुछ लोचा तो है,

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें  यूट्यूब चैनल ‘आरवी वीडियो’ में मिला। जबकि वीडियो के साथ जानकारी के अनुसार  वायरल क्लिप में दिख रहा शख्स  असल में हेमराज सिंह यादव हैं, मुकुट मणि यादव नहीं। 

चैनल पर हेमराज के कई वीडियो अपलोड किए गए हैं और 26 अप्रैल 2022 के एक वीडियो में उन्हें वायरल क्लिप की तरह ही पीले रंग के कपड़े में उसी पीले रंग की बैकग्राउंड  के साथ मंच पर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।

https://youtu.be/4kT8UhoxhTc?feature=shared

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स हेमराज सिंह यादव की फेसबुक प्रोफाइल मिली,  जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश के सीतापुर का निवासी बताया गया है। 

हेमराज की तस्वीर की इटावा के मुकुट मणि यादव की फोटो से तुलना करने पर भी साफ पता चलता है कि वो दोनों अलग-अलग कथावाचक हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो वाले कथावाचक सीतापुर के हेमराज सिंह यादव हैं। उनका इटावा वाले मुकुट मणि यादव मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply