महाकुंभ में अघोरी साधु ने नहीं की शादी, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल….

False Social

सोशल मीडिया पर शिव पार्वती के विवाह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये महाकुंभ का है। इस वीडियो में अघोरी शिव पार्वती की वेशभूषा पहने शादी करते  नजर आ रहे हैं। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- टनाटनियों की लीला अपरम्पार है। महाकुंभ में कोई न कोई तो मिल ही जाता है।”

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। वीडियो को 5 अगस्त 2024 को इंस्टाग्राम पर goyalpc77 नामक एक यूजर ने शेयर किया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि वीडियो उज्जैन का है।

 वहीं दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट ranjit_offficial_0786 से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को 12 जून 2024 को एक यूजर ने शेयर किया था। जबकि महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से किया गया है। ऐसे में साफ है कि यह वीडियो पोस्ट काफी पुराना है, जिसे महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

महाकुंभ मेला 2025-

महाकुंभ मेला दुनिया में सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम और आस्था का सामूहिक आयोजन है। लगभग 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान करने के लिए आते हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला अब अपने पूरे शबाब पर है, भारत और विदेश से आए श्रद्धालु एक ऐसे अनुभव में शामिल होने में डूबे हुए हैं जिसका अनूठा और स्थायी प्रभाव है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो जून 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ महाकुंभ से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। जबकि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हुई है।

Avatar

Title:महाकुंभ में अघोरी साधु ने नहीं की शादी, पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल….

Written By: Sarita Samal  

Result: False