70 साल के बूढ़े से लड़की की शादी का वीडियो असल में स्क्रिप्टेड वीडियो है।
सोशल मीडिया पर एक वृद्ध व्यक्ति का रोती-बिलखती लड़की से शादी करने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें एक शख्स सिर पर चुन्नी ओढ़ी एक लड़की की मांग में सिंदूर भरते हुए कहता है कि वो उसे किसी भी सुख से वंचित नहीं रखेगा और उसे एक रानी की तरह रखेगा। वीडियो में अन्य महिला और पुरुष भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को असली मान कर सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि बिहार में एक मां ने 70 साल के आदमी को अपनी बेटी बेच दी। और उसकी शादी उस आदमी से करा दी।
वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- बिहार के दरभंगा में 70 साल के बूढ़े को मां ने अपनी बेटी को बेंच दिया..यदि किन्हीं मित्र को सही लोकेशन और पता हो तो कृपया हमें अवगत कराएं । ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। हमें मिले तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें यूट्यूब शॉर्ट्स में मिला । जिसे 6 नवंबर को 'अनन्या मिश्रा' नाम के एक चैनल ने अपलोड किया था।
आगे अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें आशीष मिश्रा नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल के वीडियो को देखने से साफ है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है।
इस चैनल पर वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों के और भी कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो अलग-अलग रोल निभाती दिखाई दे रही है।
वहीं एक और शॉर्ट वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रही लड़की किसी और शख्स से शादी करती नजर आ रही है। और वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग लड़की से शादी कर रहा था वह इस वीडियो में लड़की का पिता बना है। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, बिहार में 70 साल के बूढ़े से लड़की की शादी के दावे से वायरल वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है। जिसे असली घटना बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
Title:70 साल के बूढ़े से लड़की की शादी का वीडियो असल में स्क्रिप्टेड वीडियो है।
Written By: Sarita SamalResult: False