वायरल वीडियो असली रेल दुर्घटना का नहीं ,बल्कि मॉक ड्रिल का है…

False Social

ट्रेन दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया कि हाल ही में बीकानेर के पास दो ट्रेनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन रेलवे पर निशाना साधा जा रहा है।

वायरल वीडियो में लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज़,,,बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही का बहुत बड़ा नुकसान

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए । मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो  SSSO News नाम के यूट्यूब चैनल  पर  मिला । वीडियो के विवरण में उल्लेख किया गया था कि इसमें एक मॉक ड्रिल दिखाई गई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें patrika.com पर इस मॉक ड्रिल के बारे में एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर मण्डल के लालगढ़ स्टेशन यार्ड में आज रेलवे ने मॉकड्रिल कर रेल दुर्घटना के दौरान बचाव की तैयारियों को परखा। 

इस फेक एक्सीडेंट में स्वास्थ्य, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक बचाव दल की चुस्ती फुर्ती का आकलन किया गया। 

इसके लिए लालगढ़ रेलवे स्टेशन यार्ड में हादसे का दृश्य रचा गया। जहां यह दिखाया गया कि शंटिंग के दौरान दो कोच टकरा गए हैं और कोच पर दूसरा कोच चढ़ गया।

इसके अलावा हमें 24 न्यूज राजस्थान” के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला।  14 नवंबर 2024 की इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि बीकानेर की इस मॉक ड्रिल में रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के लोग मौजूद थे।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन में आयोजित एक मॉक ड्रिल का है, न कि किसी असली रेल दुर्घटना का है। 

Avatar

Title:वायरल वीडियो असली रेल दुर्घटना का नहीं ,बल्कि मॉक ड्रिल का है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False