ताहिर हुसैन के भतीजे के नाम पर बीजेपी सांसद की पुरानी तस्वीर हुई वायरल |

False National Political

दिल्ली में CAA के समर्थक और विरोधियों के बीच चल रही हिंसा की चर्चा इन दिनों देश के कोने-कोने में हो रही है और आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में चल रहे सांप्रदायिक हिंसा के दौरान हुई इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात कांस्टेबल की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है जिसके चलते एहतियातन तौर पर आम आदमी पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है | इसी बीच सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हो रही एक तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ताहिर हुसैन का भतीजा जाहिर हुसैन दंगा करने के लिये हथियार लेकर अपने घर में तैयार बैठा है | 

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “सूत्रों से पता चला है कि ताहिर हुसैन का भतीजा जाहिर हुसैन दंगा करने के लिये हथियारों का भारी-भरकम जखीरा लेकर अपने घर में तैयार है। इसको तुरंत गिरफ्तार किया जाए |”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें १३ जुलाई २०१९ को इकबाल नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा किया हुआ ट्वीट मिला | इस तस्वीर को सजह करते हुए उन्होंने लिखा है कि “भाजपा के यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी तेजस्वी सूर्य को राष्ट्र निर्माण करने के औजारों के साथ देखा जा सकता है |”

आर्काइव लिंक

१४ जुलाई २०१७ को इस ट्वीट के रिप्लाई में हम तेजस्वी सूर्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा कि “ मेरे फेसबुक से आयुध पूजा की एक पुरानी तस्वीर जिसमे मैं मेरी कॉफी एस्टेट में वीड काटने वाले उपकरणों के साथ दिख रहा हूँ को गलत तरीके से फैलाया जा रहा है | 

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि यह तस्वीर २०१७ से इन्टरनेट पर उपलब्ध है और इसे नवरात्री के उपलक्ष्य पर आयुध पूजा के समय उनके कॉफी एस्टेट में लिया गया था| आयुध पूजा कई दक्षिणी राज्यों में नवरात्रि समारोह के रूप में मनाया जाता है जब लोग हथियारों और उपकरणों की पूजा करते हैं |

https://twitter.com/Tejasvi_Surya/status/885775335383379968

आर्काइव लिंक 

तेजस्वी सूर्य कौन है?

तेजस्वी सूर्या, एक भारतीय राजनीतिज्ञ, आरएसएस के स्वयंसेवक और कर्नाटक उच्च न्यायालय के वकील हैं | वह भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले, बैंगलोर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से 17 वीं लोकसभा में संसद सदस्य हैं |

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर लोक सभा के सांसद तेजस्वी सूर्य की है जो लगभग ३ साल पुरानी है | यह तस्वीर नवरात्री पर आयुध पूजा के वक़्त उनके कॉफी एस्टेट में ली गई थी | इस तस्वीर के साथ ताहिर हुसैन या दिल्ली के दंगों का कोई संबंध नही है | 

Avatar

Title:ताहिर हुसैन के भतीजे के नाम पर बीजेपी सांसद की पुरानी तस्वीर हुई वायरल |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False