तेज़ी से एक पोस्ट वाइरल हो रहा है कि बिजेपी सांसद नेपाल सिंह ने बहुत ही शर्मनाक बयान दिया है | कहा कि “सेना तो रोज़ मरेंगे, तनख्वाह किस बात की लेतें हैं?”
सोशल मीडिया पर प्रचलित विविध कथन:
पुलवामा के हमले के बाद ही Pattarkar.com ने में एक ख़बर प्रकाशित की थी | यह पोस्ट बहुत वाइरल होती नज़र आने लगी | पोस्ट का शीर्षक नीचे दिया गया है |
इसके मुताबिक बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने अपने एक इंटरव्यू मे कहा है कि, सेना तो रोज़ मरेंगे, तनख्वाह किस बात की लेते हैं?
जब यह पोस्ट फेसबुक मे वाइरल होती दिखई देने लगी तो Pattarkar.com ने यह प्रकाशन हटा दिया है, हलाकि तब तक यह पोस्ट लगभग १०,००० बार शेयर किया जा चुका था |
हमारे द्वारा किये गए तथ्यों के जांच का परिणाम:
हमारे द्वारा तथ्यों की जांच मे हमने पाया कि, इस प्रकार का इंटरव्यू हुआ था जिसे हिंदुस्तान टाइम्स व न्यूस एक्सप्रेस जैसे विख्यात समाचार संस्थानों ने कवर किया है | मगर यह इंटरव्यू हालही में (१४ फ़रवरी २०१९) पुलवामा में हुये हमले के ऊपर कतई नहीं हैं |
यह साक्षात्कार एक वर्ष पुराना है | ०२ जनवरी २०१८ रामपुर के एम्पी नेपाल सिंह ने जम्मू कश्मीर के शहीद जवानों पर यह कहा था कि,” ये तो रोज़ मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े मे?…..अच्छा हमें कोई ऐसा डिवाइस बताओ, जिसमें आदमी न मरे | ऐसी चीज़ बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें |” पूरे साक्षात्कार को देखने के लिए निचे दिए गये लिंक पे क्लिक करें |
LiveInterviewYouTubePost
NewsexpressPost | ArchivedPost
HindustantimesPost | ArchivedPost
निष्कर्ष:
गलत : हमारे द्वारा किये गए तथ्यों की जांच से हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि, नेपाल सिंह का दिया हुआ यह साक्षात्कार न तो पुलवामा में १४ फ़रवरी २०१९ हुए आतंकवादी हमले पर है और न ही नेपाल सिंह ने यह कहा कि तनख्वाह किस बात की लेतें हैं | इस साक्षात्कार में उनके द्वारा कही गयी बात एक साधारण नजरिये से थी जो सारे देशों के आर्मी के जवानों के बारे मे कहा गया था | मगर पूरे साक्षात्कार में उन्होंने कहीं पर भी यह नहीं कहा कि ‘ तनख्वाह किस बात की लेतें हैं ‘ | वाइरल होने वाला यह दावा (बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने अपने एक इंटरव्यू मे कहा है कि, सेना तो रोज़ मरेंगे, तनख्वाह किस बात की लेते हैं? ) गलत है |
![]() | Title: बिजेपी सांसद नेपाल सिंह का शर्मनाक बयान, कहा- सेना तो रोज़ मरेंगे, तनख्वाह किस बात की लेतें हैं? Fact Check By: Nita Rao Result: False |
