बांग्लादेशी शोर्ट फ़िल्म के कुछ दृश्यों को मौलवी द्वारा मदरसे में बालिकाओं के साथ अभद्रता का बता फैलाया जा रहा है |

False Social

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के एक कोलाज को काफी तेजी से फैलाया जा रहा है जिसमे मुस्लिम टोपी पहने एक आदमी एक लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा जा रहा है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैलाते हुए दावा किया गया है कि मौलवी मदरसे में छात्रा के साथ अश्लीलता कर रहा हैं | इस घटना को एक वास्तविक घटना बताते हुए फेसबुक और ट्विटर पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “मदरसे में मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए *बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गये हैं* साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें अन्ना बाला नामक एक वेरिफ़िएड यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो प्राप्त हुआ जिसके शीर्षक के अनुसार ये यौन शोषण और यौन अपराध को लेकर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म है | शार्ट फिल्म बांग्ला भाषा में है जिसकी शुरुवात में कुछ सेकंड बाद ही वायरल तस्वीर में दिखाए गये हिस्सा को देखा सकता है | यह स्पष्ट है कि तस्वीरों को इसी शॉर्ट फिल्म से लिया गया है | यूट्यूब चैनल पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस चैनल पर अलग-अलग अपराधों को लेकर नाटकीय वीडियो अपलोड किये जाते हैं जिनसे लोगों को सतर्क किया जा सके | इस वीडियो के विवरण के अनुसार इस शोर्ट फिल्म को अन्ना बाला प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है जिसके लेखक और डायरेक्टर अतुल हाक़ नामक एक व्यक्ति हैं | 

इस वीडियो के एक छोटे भाग को ११ मार्च २०१९ को आमी रीमा नामक एक फेसबुक पेज द्वारा भी साझा किया गया था, इस छोटे वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह एक ६वी कक्षा की छात्रा पर उनके शिक्षक द्वारा अभद्रता की गई है |

https://www.facebook.com/obakmama/videos/413855232521449/?__cft__[0]=AZXa8AljLruYgJ24En1z_RfpagDtgBd8yRJ3wQC8uBW4FyJQi_bsFuT3xzt7QPFx1YWkg1Zr8T9hOP-BSQ6_cMmcHxEP62BjgVndVz1ZB7gjKtKs_8TTKWpe_0TwfAI_qVyAwrj2r5zvyRYJ_Lrnz3fJwrHINxcCAxSMZyJahDGErV15ZEQsc5gx8EQbRrgF9Yw&__tn__=%2CO-R

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें बांग्लादेश की एक शोर्ट फिल्म से ले कर बनाई गईं हैं, इस नाटकीय फिल्म को वास्तविक घटना का रूप देते हुए सोशल मीडिया पर यह कहते हुए फैलाया जा रहा है कि मदरसे में मौलवी के एक बच्चे के साथ अश्लील हरकत की है |

Avatar

Title:बांग्लादेशी शोर्ट फ़िल्म के कुछ दृश्यों को मौलवी द्वारा मदरसे में बालिकाओं के साथ अभद्रता का बता फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False