ठेला खड़ा करने के विवाद में छत से ईंट फेंकने वाला वायरल वीडियो सांप्रदायिक नहीं है….

Communal False

एक घर की छत से ईंट बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक ईंट फेंकते नजर आ रहे हैं। जिसमें  सामने एक घर दिखाई दे रहा है।  घर की  दीवार  पर फोन नंबर के साथ लिखा गया है ये घर बिकाऊ है। 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम बहुल इलाके में हिन्दुओं को परेशान करने पर हिन्दू अपने घर बेच रहे हैं। वीडियो अमरोहा का है। 

जिसको साझा करते हुए कैप्शन में यूजर ने लिखा है- मुस्लिम बहुल इलाकों में हिन्दुओ के घरों के बाहर..यह मकान बिकाऊ है, का पोस्टर क्यू लग जाता है, इस वीडियो से अच्छी तरह समझा जा सकता है। वीडियो अमरोहा का है। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड्स का इस्तमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो ट्विटर में मिला। वहीं पोस्ट के जवाब में हमें अमरोहा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी मिली। 

अमरोहा पुलिस ने ट्वीट के जवाब में कहा है- “उल्लेख की गई घटना दो महीने पुरानी है। राम चरण के बेटे राजबीर और चंद्रसैन के बेटे नरोत्तम के बीच ठेला पार्किंग विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसकी  सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की थी।

आर्काइव

मिली जानकारी से हमने आगे की जांच की । हमें  अमर उजाला  में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली। ख़बर के मुताबिक 10 अक्टूबर 2023 को बम्बूगढ़ गांव के निवासी नरोत्तम और राजवीर के परिवारों के बीच एक घर के सामने ठेला खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। 

यह लड़ाई दोनों पक्षों के बीच हाथापाई में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। 

मामले में पुलिस ने राजवीर की तरफ से नवरत्न, पुनीत, सुमित, कंचन और दूसरे पक्ष के नरोत्तम की शिकायत पर राजवीर, मिलन, अमित और धन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

इस खबर को दैनिक भास्कर में भी प्रकाशित किया गया है। जानकारी के अनुसार घटना देहात पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बम्बुरघ गांव में हुई थी। इस खबर में कहीं पर भी हिन्दू मुस्लिम की बात नहीं कही गई है। 

स्पष्टीकरण के लिए हमने नौगांवा सादात पुलिस स्टेशन में संपर्क किया तो उन्होंने वायरल वीडियो के सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए कहा कि इस विवाद में शामिल दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय और एक ही जाति के हैं। क़रीब दो महीने पहले ठेला खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पथराव भी हुआ था।  मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की गई थी। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो के साथ सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है। इस विवाद में शामिल दोनों पक्ष एक ही समुदाय एवं जाति के हैं। ठेला खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। 

Avatar

Title:ठेला खड़ा करने के विवाद में छत से ईंट फेंकने वाला वायरल वीडियो सांप्रदायिक नहीं है….

Written By: Sarita Samal 

Result: False