वायरल वीडियो लखनऊ में मौलाना राबे हसनी नदवी के अंतिम जनाज़े का है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारियों ने गुरुवार (13 अप्रैल 2023) को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। असद और गुलाम दोनों उमेश पाल हत्याकांड में कथित संलिप्तता के लिए वांछित सूची में थे।

इसी बीच शवयात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ को दिखाता है।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है की “अतीक अहमद के बेटे #मरहूम_असद अहमद की मय्यत मे शामिल लोगो का हुजूम! या अल्लाह परिवार को सब्र दे अमीन।”

https://twitter.com/MehardeenHaji/status/1646957599500431365

ट्विटर पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज करने से की, जिसके परिणाम से हमें वायरल वीडियो का एक लंबा वर्शन यूट्यूब पर मिला। इस वीडियो को 13 अप्रैल 2023 को उपलोड किया गया है। ये वीडियो 4 मिनट 50 सेकंड का है जिसके कैप्शन के अनुसार वीडियो में हजरत मौलाना सैयद मुहम्मद रबी होस्नी नदवी के जनाजे को दिखाया गया है। इस वीडियो को दानुल नामक यूट्यूब चैनल पर उपलोड किया गया है।

ये चैनल दारुल उलूम नदवतुल उलेमा मदरसे का है। दारुल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ, में एक इस्लामी मदरसा है। यह शैक्षणिक संस्थान दुनिया भर से बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्रों को आकर्षित करता है।

आगे हमने लखनऊ स्थित दारुल उलूम नदवतुल उलेमा मदरसे से संपर्क किया, वहां के एडमिनिस्ट्रेशन से हमें बताया गया है कि वायरल वीडियो हाल ही का है और उनके ही कैंपस का है। ये वीडियो असल में मौलाना राबे हसनी नदवी के अंतिम जनाज़े का है।

दारुल उलूम नदवतुल उलेमा मदरसे ने अपने यूट्यूब चैनल पर मौलाना राबे हसनी नदवी के मौत की खबर अपलोड किया था।

नीचे आप वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो के बीच की समानता देख सकते है जिससे आप स्पष्ट हो सकते है की दोनों वीडियो एक ही है।

द हिन्दू के रिपोर्ट के अनुसार, प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया था। उनका निधन दारुल उलूम नदवतुल उलेमा में हुआ जो लखनऊ में एक प्रमुख इस्लामी मदरसा है।

असद अहमद का अंतिम संस्कार-

गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद को 15 अप्रैल 2023 को भारी पुलिस बल के बीच प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए 200 से अधिक पुलिस कर्मी वहां मौजूद थे।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। ये वीडियो गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार का नहीं है बल्कि ये लखनऊ स्थित दारुल उलूम नदवतुल उलेमा के मौलाना राबे हसनी नदवी के अंतिम जनाज़े का है।

Avatar

Title:वायरल वीडियो असद अहमद के जनाज़े में शामिल लोगों का नहीं है! जाने सच

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False