
अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के निर्माण के लिए संपन्न हुये भूमिपूजन से सम्बंधित सोशल मीडिया में कई प्रकार के गलत वीडियो व तस्वीरें फैलायी जा रहीं हैं | ऐसा ही एक लेजर शो के वीडियो को सोशल मंचों पर इस दावे के साथ फैलाया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या में भूमि पूजन के दिन हुये लेज़र शो का है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “#रामलला_आ_रहे_हैं अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के जन्मभूमि पूजन को लेजर शो का अद्भुत नजारा |”
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इन्विड टूल की मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें १४ अप्रैल २०१९ को एक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “राम नवमी २०१९ लेज़र लाइट शो रैली, जय श्री राम |” इस वीडियो में शहदा हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है | इस वीडियो के नीचे एक यूजर ने इस वीडियो के लोकेशन के बारें में पुछा है, जिसके जवाब में चैनल ने रिप्लाई दिया है कि “यह वीडियो महाराष्ट्र के शहदा इलाके से है जहाँ महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी राम नवमी की रैली निकाली जाती है |”
तद्पश्चात उपरोक्त कमेंट से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें १६ अप्रैल २०१९ को यूट्यूब पर एक मराठी स्थानीय चैनल द्वारा अपलोड किया गया वीडियो मिला | वीडियो के शीर्षक के अनुसार यह शहदा (महाराष्ट्र) में राम नवमी रैली से है |
इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वर्तमान का नही है बल्कि एक साल से ज्यादा पुराना है | इस वीडियो का अयोध्या से कोई संबंध नही है, यह वीडियो महाराष्ट्र में २०१९ के राम नवमी में हुये लेज़र शो का है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन का नही है बल्कि एक साल पुराना है | यह वीडियो कथित रूप से महाराष्ट्र के शहदा में हुये राम नवमी रैली से है |

Title:एक साल पुराने लेज़र शो के वीडियो को अयोध्या भूमि पूजन के दिन का बता फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
