सचिन पायलट की बहन उमर अब्दुल्ला की पत्नी नहीं है, वीडियो के साथ गलत दावा वायरल…
वीडियो में दिख रही महिला उमर अब्दुल्ला की बीवी पायल है। सचिन पायलट की बहन का नाम सारिका है और वे उमर अब्दुल्ला की पत्नी नहीं है।
ए.बी.पी न्यूज़ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक महिला को देख सकते है जो कह रही है कि वो जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की अलग रह रही पत्नी है। वो अपने और अपने बच्चों के लिये 15 लाख रुपये के गुज़ारा भत्ते की मांग कर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये महिला कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सगी बहन है। उन्होंने हिंदू धर्म त्याग कर उमर अब्दुल्ला से निकाह किया था और अब उन्हें उमर अब्दुल्ला तलाक दे रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“सचिन पायलट की सगी बहन जो फारुख अब्दुल्ला मुल्ले के चूहे जैसे मुंह वाले बेटे उमर अब्दुल्ला से हिंदू धर्म त्यागकर निकाह किया था अब उसकी स्थिति क्या है देख लीजिए इनका तलाक हो रहा और मीडिया के सामने आकर इसे अपनी आपबीती बतानी पड़ रही।“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो में ए.बी.पी न्यूज़ का चिन्ह दिख रहा है। इससे हम समझ सकते है कि यह ए.बी.पी न्यूज़ की रिपोर्ट है। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यह वीडियो 12 सितंबर 2016 को ए.बी.पी न्यूज़ के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम पायल अब्दुल्ला है। जो अपने बच्चों और खुद के लिये उमर अब्दुल्ला से हर महीने 15 लाख रुपये की मांग कर रही है। वो बता रहीं हैं कि उमर अब्दुल्ला से अलग होने के बाद उन्हें उनसे पैसों को लेकर कोई समर्थन नहीं मिला है। उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में 15 लाख रुपये हर महिने मेंटेनेंस के लिये याचिका दायर की थी।
12 सितंबर 2016 को प्रकाशित इंडिया टी.वी की रिपोर्ट में बताया गया है कि पायल और उनके बच्चों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने लुटियन जोन के अकबर रोड पर जम्मू- कश्मीर सरकार के टाइप VIII बंगले से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद वे और उनके बच्चे बेघर हो गये है। उन्होंने दिल्ली कोर्ट से अनुरोध किया कि उमर को उनके और उनके दो बेटों के लिये 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता और नये आवास के लिये 5 लाख रुपये देने का निर्देश दिया जाये। 22 अगस्त 2016 को पायल और उनके बच्चों को लुटियन जोन के बंगले से निकाला गया जहाँ वे वर्ष 1999 से रह रही थीं। इसको लेकर पायल लोअर कोर्ट गयी थी और वे अनुरोध कर रही थी कि उन्हें उस बंगले से निकाला न जाये। जम्मू कश्मीर सरकार ने पायल को बंगले से रहने से इंकार इसलिये किया क्योंकि उनके पास दिल्ली में मुख्यमंत्री के पद और सुरक्षा अनिवार्यताओं के अनुरूप रहने के लिए उपयुक्त आवास नहीं है।
इंडियन एक्सप्रेस लोअर कोर्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में 31 अगस्त को दिल्ली उच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपनी अलग रह रही पत्नी पायल अब्दुल्ला को प्रति माह 1,50,000 रुपये का "अंतरिम गुजारा भत्ता" देने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में, उमर अब्दुल्ला एक "साधन वाले व्यक्ति हैं, और उनके पास वित्तीय विशेषाधिकार तक पहुंच है जो आम आदमी से दूर है"।
इसके बाद हमने पता लगाया कि सचिन पायलट की बहन कौन है?
15 जुलाई 2020 को प्रकाशित जनसत्ता की रिपोर्ट में बताया गया है कि सचिन पायलट की बहन का नाम सारिक पायलट है। उन्होंने वर्ष 2000 में बिजनेसमैन विशाल चौधरी से शादी की थी। वे दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे। वे दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। शादी से पहले कुछ सालों तक उन दोनों ने एक दूसरे डेट किया था। उनकी तस्वीर आप नीचे देख सकते है।
आपको बता दें कि सचिन पायलट ने उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला से शादी की है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रही महिला उमर अब्दुल्लाह की पत्नी पायल है। सचिन पायलट की बहन का नाम सारिका पायलट है।
Title:सचिन पायलट की बहन उमर अब्दुल्ला की पत्नी नहीं है, वीडियो के साथ गलत दावा वायरल...
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False