तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण हुए ट्रैफिक जाम का वीडियो असम के नाम से वायरल

False Social

असम सरकार ने 21 अगस्त 2022 को स्वास्थ्य विभाग के तहत ग्रेड-3 और 4 पदों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर भारी ट्रैफिक जाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि यह असम ग्रेड-4 परीक्षा के दौरान सिलचर में हुआ ट्रैफिक जाम का रात का नजारा है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – “असम ग्रेड-4 परीक्षा !!! सिलचर ट्रैफिक जाम, रात का नजारा।“

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पोस्ट में साझा किए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट की रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एबीपी सांझा यूट्यूब चैनल पर मिला। 31 दिसंबर 2021 में प्रकाशित खबर के मुताबिक तमिलनाडु, चेन्नई के माउंट रोड पर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम होने का यह दृश्य है। यह खबर टाइम्स ऑफ इंडिया में भी प्रकाशित की गई है। 

बतादें कि 30 दिसंबर 2021 को  तमिलनाडु के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था।  चेन्नई और उपनगरों में भारी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

30 दिसंबर को चेन्नई के माउंट रोड पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया था। चेन्नई मेट्रो ने नागरिकों की सुरक्षित यात्रा की सुविधा के लिए अपनी सेवा का समय एक घंटे बढ़ाकर 12 बजे तक करने का फैसला किया। बारिश से जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

वायरल वीडियो लगभग 8 महीने पुराना है और चेन्नई की है।

असम ग्रेड 4 परीक्षा

असम में 21 अगस्त 2022 को ग्रेड III और IV पदों में भर्ती के लिए  परीक्षा आयोजित की गई थी। असम के 25 जिलों में 4,43,655 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इसके अलावा विशेष रूप से, गुवाहाटी के बामुनीमैदान में असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) कार्यालय के परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही वीडियो लगभग 8 महीने पुराना है और चेन्नई का है। असम ग्रेड-4 परीक्षा से कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण हुए ट्रैफिक जाम का वीडियो असम के नाम से वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False