राहुल गांधी ने खुद माइक बंद किया था। वे बताना चाहते थे कि किस तरह संसद में बोलते रहते है और उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें बंद माईक के सामने बोलते हुये देख सकते है।
इसको शेयर कर लोग राहुल गांधी का मज़ाक बना रहे है कि भाषण देते समय राहुल गांधी को समझ ही नहीं आया कि उनका माइक बंद हो गया है। और वे बोलते ही जा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “शायद किसी टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से माइक की आवाज बंद हो गई है। लेकिन हमारे पप्पू भैया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वह जानते हैं कि ना केवल उनकी आवाज से ही कॉमेडी उत्पन्न होती है बल्कि उनके हाव-भाव और भाव भंगिमाओ और एक्सप्रेशन से भी वह कॉमेडी पैदा कर सकते हैं। इसलिए निरंतर बोलते जा रहे हैं। बोलते जा रहे हैं?”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर इसके मूल वीडियो की खोज की। हमें इसका लाइव वीडियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर 27 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला।
उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर का है। इसमें आप 4.54 मिनट से आगे तक आप वायरल क्लिप को देख सकते है।
इसमें आप देख सकते है कि राहुल गांधी कह रहे है कि जब वे और उनके सांसदों ने लोकसभा में जब भी किसानों के बारें में, कर्ज़ामाफी, काले कानून, नोटबंदी, गलत जीएसटी इस सब के बारें में जब भी आवाज़ उठाने की बात की तो उनके माइक बंद कर दिये जाते थे।
फिर उन्होंने अपना माइक बंद कर दिया और वे बोलते गये। वे बता रहे थे कि संसद में वे बोलते रह जाते है और उनका माइक इस तरह से बंद कर दिया जाता है।
इस वीडियो को देखने पर हमें समझ आया कि इसको काटकर इस पूरे संवाद के छोटे से वीडियो को अलग कर वायरल किया जा रहा है। आप नीचे दिये गये वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच अंतर देख सकते है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में उनके माइक बंद होने की बात की थी। और उस समय भी उन्होंने अपना माइक बंद कर दिया था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे में पूरा कथन नहीं किया गया है। राहुल गांधी का माइक टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से बंद नहीं हुआ था। उन्होंने यह वीडियो खुद से बंद करवाया। वे बता रहे थे कि कैसे लोकसभा में जब भी वे किसी मुद्दे पर बात करते है उनका माइक बंद कर दिया जाता है।

Title:क्या माइक बंद होने के बावजूद राहुल गांधी बोलते रहे? गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
