गाड़ी पर हमला करती भीड़ का यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि नेपाल में हुए विरोध- प्रदर्शन के दौरान का वीडियो है।

बिहार में होने जा रही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक कार पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ जैसे नारे भी सुनाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में गुस्साई भीड़ ने बीजेपी नेता पर इस तरह से हमला बोल दिया। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है…
बिहार के युवाओं ने भाजपा नेता का कुछ इस तरह से किया स्वागत, ई बिहार है मोदी जी यहाँ ऐसा ही होता है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो महुआ व्लॉगेर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 सितंबर को शेयर किया हुआ मिला। यहां पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह नेपाल का वीडियो है।
हमें फैक्ट्स गाइ- स्टैंड आउट नाम के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। यहां भी वीडियो को नेपाल का बताते हुए शेयर किया गया है जिसे 12 सितंबर 2025 में देख सकते हैं।
इस वीडियो को अन्य फेसबुक और यूट्यूब यूज़र द्वारा नेपाल के हवाले से ही पोस्ट किया गया है।
पड़ताल में हमने पाया कि नेपाल की स्थानीय समाचार वेबसाइट पर भी वीडियो से सम्बंधित रिपोर्ट छपी हुई है, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर पोस्ट की गई है। बताया गया है कि नेपाल में जेन जी द्वारा सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थें।
9 सितंबर 2025 को रिपब्लिक भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में अलग-अलग स्थानों पर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें हम वायरल क्लिप को देख सकते हैं।
और खोज किए जाने पर हमें The Khangchendzonga Post के फेसबुक पेज पर भी 9 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। इसके कैप्शन में वीडियो को नेपाल के पोखरा का बताया गया है, जहां नेपाल के लोगों ने सरकार के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया था। लेकिन इस वीडियो में वायरल वीडियो के बैकग्राउंड वाला सुनाई नहीं दे रहा है।
हमें न्यूज़ एक्सप्रेस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 9 सितंबर 2025 को पोस्ट किया हुआ वायरल वीडियो मिला। कैप्शन के अनुसार , गुस्साई भीड़ ने पोखरा में एक सरकारी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वीडियो में भी ‘वोट-चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे नहीं सुनाई देते। इससे इतना स्पष्ट हो जाता है कि नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के इस वीडियो में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।
इन सभी के अलावा हमने देखा कि वायरल वीडियो में कार तोड़ने का प्रयास करते युवक ने अपने शरीर पर नेपाली झंडा लपेटा हुआ है। इसलिए साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो के साथ बिहार में भाजपा नेता पर हमले का फेक दावा किया गया है। असल में यह वीडियो नेपाल का है, जब जेन-ज़ी आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन हुए थें। ऐसे में वायरल दावा झूठा साबित होता है।

Title:नेपाल में हुए विरोध- प्रदर्शन का वीडियो बिहार में बीजेपी नेता पर हमले के भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
