लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़कर वायरल… 

False Satyameva Jayate

भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जगह पर ज़ोरदार धमाके के साथ आग की लपटों को उठते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय कार्रवाई का यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारतीय वायु सेना ने लाहौर को धुआ धुआ कर दिया, दोनों देशों में युद्ध जैसी हालात #gautamaryasaw #AirStrikeSuccess #OperationSindoor

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि

पड़ताल की शुरुआत में हमने शहबाज शरीफ और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कीवर्ड सर्च किए। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक  फेसबुक पेज  पर  मिला। यहां पर  मार्च 2020 को अपलोड हुए वीडियो के साथ बताया गया कि, शाहदरा में एक एलपीजी कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिसके कारण शाहदरा पेट्रोल पंप और रिक्शा स्टैंड जलकर राख हो गया।

इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो का हाल ही में  भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई संबंध नहीं है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर  हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर भी वीडियो को 25 मार्च 2020 को अपलोड किया गया है।  यहां भी इसे एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट का मामला बताया गया है।

न्यूज़ सर्च में हमें 26 मार्च 2020 को छपी  खबर में  पता चला कि , “शाहदरा पेट्रोल पंप पर एक पलटे हुए टैंकर से एलपीजी के लीकेज के कुछ ही मिनटों बाद भीषण आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक ट्रैफिक वार्डन सहित 10 अन्य घायल हो गए। 

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एलपीजी टैंकर शाहदरा मोड़ पर एक पेट्रोल पंप के पास पलट गया, जिसकी वजह से उसके टैंक से बड़े पैमाने पर गैस निकलनी शुरू  हो गई और पेट्रोल पंप पर लीक हुई गैस बहुत ज्यादा मात्रा में जमा हुई, जिससे वहां आग लग गई।”

https://www.youtube.com/watch?v=sX5hetOGl0k

निष्कर्ष

तथ्य-जांच के हमने पाया कि , वायरल  वीडियो साल 2020 का लाहौर का  है, जब एलपीजी टैंकर में आग लगने का मामला सामने आया था। भारत- पाकिस्तान तनाव से वीडियो का कोई संबंध नहीं है।

Avatar

Title:लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़कर वायरल…

Written By: Sarita Samal  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *