
वर्तमान में मुंबई में हो रही भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है। इसी के चलते सोशल मंचों पर एक वीडियो वाईरल हो रहा है जिसमें नदी का पानी तेज़ गती से बहते हुये नज़र आ रहा है और तेज़ बहाव के कारण पशु उस उफनते पानी में बहते हुए नज़र आ रहें हैं। मुंबई में हो रहीं मूसलाधार बारिश के चलते सोशल मंचों पर कई ऐसे वीडियो वाईरल हो रहें है। फैक्ट क्रिसेंडो की टीम ने इससे पहले भी ऐसे वाईरल वीडियो का सच लोगों तक पहुँचाया हैं।
वाईरल हो रहे वीडियो के साथ जो मैसेज फैल रहा है उसके मुताबिक यह वीडियो मुंबई का है।
इस वीडियो को विभिन्न सोशल मंचों पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
उपरोक्त दावे की जाँच हमने इनवीड टूल के माध्यम से रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की तो हमें कई सोशल मंचों के पोस्ट व समाचार पत्र मिलें, जिनको पढ़कर हमें यह जानकारी मिली की यह वीडियो मुंबई का नहीं बल्की मेक्सिको देश का है। सबसे पहले हमे एक सोशल मंच उपभोक्ता का ट्वीट मिला जिसके ज़रिये पता चला की यह वीडियो मेक्सिको में आए हुए हैना नामक तूफान के वक्त का है। तत्पश्चात हमें कीवर्ड सर्च के माध्यम से कुछ समाचार लेख प्राप्त हुए और हमें सूचना मिली की मेक्सिको देश में यह तूफान जुलाई 2020 में आया था।
समाचार लेख के अनुसार वाईरल वीडियो में नज़र आ रहा दृश्य मेक्सिको में आये हैना तूफान के बाद का है, जब भारी वर्षा के कारण ज़ैकुएलपन शहर में स्थित नदी में बाढ़ आने से नदी के किनारे स्थित घर व पशु नदी में बह गये थें। समाचार लेख में यह भी लिखा है कि लास वारस नैयरिट नामक एक फेसबुक पेज ने इस वीडियो 27 जुलाई 2020 को पोस्ट किया है और उसके साथ स्पैनिश भाषा में लिखा है, “नैयरिट राज्य के ज़ैकुएलपन नगरपालिका में नदी के ओवरफ्लो होने के बाद बह रहीं पशुएँ।“
हमें वैदर इवेन्ट्स नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी इसकी जानकारी मिली।
आप मैक्सिको के नैयरिट राज्य के ज़ैकुएलपन शहर के इस वीडियो की जानकारी कौमोस्यूसीड, इमाजेन टेलिविजन, लाजोरनाडा इन वैबसाइटों पर भी पढ़ सकतें हैं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल वीडियो जिसमें पानी के तेज़ बहाव के कारण पशु नदी में बहते हुए नज़र आ रहें हैं यह वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि मैक्सिको देश के नैयरिट राज्य के ज़ैकुएलपन शहर का है।

Title:मुस्लाधार बरसात के चलते नदी के पानी में पशुओं के बहने का दृश्य मुंबई का नहीं बल्की मेक्सिको के ज़ैकुएलपन शहर का है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
