एक महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस महिला को बालों से घसीटते हुए और घूंसा मारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग चप्पलों से महिला के साथ मारपीट भी करते हैं।

वीडियो के साथ दावा किया है कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। एक हिंदू महिला को एक छोटी सी बात पर लाठियों से पीटा गया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है - एक ओर अफगानिस्तान ने बेटियों के विदेशों में भी पढ़ने को प्रतिबंधित कर दिया तो वहीं पाकिस्तान हिंदू महिलाओं के साथ दरिंदगी पर उतर आया..जिहादियों की महिलाद्रोही मानसिकता नहीं बदल सकती!!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड्स से सर्च किया। कैपिटल टीवी की वेबसाइट पर 9 जनवरी 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। खबर के मुताबिक यह घटना सियालकोट पाकिस्तान का है, जहां एक बुजुर्ग महिला को इस तरह पीटा गया था।

प्रकाशित खबर के मुताबिक सियालकोट में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद सियालकोट पुलिस ने 15 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर नौ को गिरफ्तार किया है।

जियो टीवी और डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इन संदिग्धों में से चार महिलाएं थीं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि पीछले तेराह सालों जमीन को लेकर से चल रहे विवाद के कारण यह मारपीट हुई। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने कहा कि "दोषियों ने मेरे घर का दरवाजा खटखटाया, जबरदस्ती अंदर घुसे और मुझे सड़कों पर घसीटते हुए चौक पर ले गए और उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया।

8 जनवरी को मुनव्वर कंवल और नसरीन बीबी के बीच विवाद हुआ। नसरीन और उसके रिश्तेदारों ने मुनव्वर कंवल को प्रताड़ित किया। नसरीन के चचेरे भाई ने मुनव्वर को बालों से घसीटा। वहीं महिलाओं समेत हमलावरों ने थप्पड़, मुक्का, लोहे की रॉड से पीटा।

रिपोर्ट के अनुसार पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक राव सरदार अली खान ने महिला के खिलाफ हिंसा की घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। कोटली सैयद आमिर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नूर हुसैन, तिमोर कासिम, यास्मीन बीबी, मुबाशीर अली, जीशान अली, हैदर अली, असद अली और सज्जाद हुसैन समेत अन्य को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद हमें पाकिस्तान पंजाब पुलिस का ट्वीट मिला। 9 जनवरी 2022 को किए गए ट्विट के मुजाबिक सियालकोट पुलिस ने एक महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में चार महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

एक अन्य अपडेट में, पंजाब पुलिस ने सूचना दिया है कि एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ हिंसा की घटना में शामिल एक अन्य संदिग्ध तैमूर को झांग मोर से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

बाद में हमने सियालकोट पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल खबर में कोई सांप्रदायिक मोड़ नहीं है। यह खबर करीब 8 महीने पुरानी है। यह खबर यहां पर भी देख सकते हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि महिला की साथ बर्बरता की यह घटना पाकिस्तान के सियालकोट में जनवरी 2022 में हुई थी। आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही समुदाय के थे। खबर में कोई सांप्रदायिक मोड़ नहीं है।

Avatar

Title:जमीन विवाद को लेकर मुस्लिम महिला पर हुए हमले का वीडियो हिंदूओं पर पाकिस्तान में अत्याचार बोलकर वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False