वीडियो गेम के वीडियो को मणिपुर हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है

False Social

यह वीडियो एक वीडियो गेम में हो रही हिंसा को बता रहा है। इसका हाल ही में हो रहे मणिपुर हिंसा से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में मणिपुर में हो रही हिंसा को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आप उसमें कुछ लोगों को आपस में गोलीबारी करते हुए देख सकते है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मणिपुर में हो रही हिंसा का है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस हिंसा के लिये मोदी सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “ये कोई फ़िल्मी सीन नहीं मणिपुर में मोदी जी की डबल इंजन की सरकार है। अब दलाल मीडिया और मोदी भक्त ये बताए कि यहाँ कौन सा विपक्ष और नेता गये थे भड़काने? कहावत है “नाच न जाने, आँगन टेढ़ा” देश बर्बाद कर दिया इन गोडसे की औलादों ने। #ManipurOnFire”

फेसबुक

https://twitter.com/ImIsharatAli/status/1654187629708181504

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही वीडियो threatty_ नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 जुलाई 2020 को शेयर किया हुआ मिला। आप इस पोस्ट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो पुराना है।

आप देख सकते है कि इस पोस्ट में अकाउंट के संचालक ने #justforfun, #gaming, #playstation ये सब लिखा हुआ है। और वहा owner: @threatty ऐसा भी लिखा हुआ है। इससे हमने अनुमान लगाया कि यह वीडियो इस पेज के संचालक का है और उसने इसे मनोरंजन के लिये बनाया है। 

इसके बाद हमने उसके अकाउंट को खंगाला तो वहाँ उसके बायो में “video creator” ऐसा लिखा हुआ था और उसके यूट्यूब चैनल की लिंक भी दी हुई है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

हमने जब उनके यूट्यूब चैनल की जाँच की तो पाया कि वहाँ स्पष्ट रूप से लिखा है कि इस चैनल का संचालक पेशे से एक गेमर है और इस चैनल पर उसके बनाये हुये वीडियो गेम प्रसारित किये हुये है। 

आर्काइव लिंक

आपको बात दें कि मणिपुर में हिंसा 3 मई को शुरू हुई है और यह वीडियो तीन साल पुराना है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह एक वीडियो गेम का वीडियो है। इसका हाल ही में मणिपुर में हो रहे हिंसा से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:वीडियो गेम के वीडियो को मणिपुर हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा रहा है

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False