वीडियो में दिख रही घटना राजस्थान के जयपुर में हुई थी। जयपुर पुलिस ने हमें बताया कि इसमें दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय से है और इसका होली के त्यौहार से कोई संबन्ध नहीं है।

कुछ युवकों को डंड़ों से पीटने का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि होली के दिन उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिमों ने हिंदू बाइक सवारों को घेर कर पीटा।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा हुआ है, “दिनांक 18/03/22 बहेड़ी, बरेली, यूपी में अभी केवल एक मुस्लिम विधायक जीता है तो होली पर इनकी हिम्मत देखिए, रंग लगे बाइक सवारों को घेर के पीटा। यह वीडियो योगीजी तक पहुंचाए ताकी इनकी भी गर्मी निकल सकें। “

फेसबुक


Read Also: सूटकेस में बंद लड़की की लाश ले जा रहे युवक का मामला लव जिहाद का नहीं; जानिये सच


अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को देखने पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर इसकी जाँच की। हमें यही वीडियो 16 मार्च को झी राजस्थान के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला।

इसमें बताया गया है कि यह मामला जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके का है। वहाँ स्थित हॉटेल के बाहर एक युवक की हत्या की गयी थी। मृतक का नाम विशाल यादव है। विशाल और उसके दोस्त जन्मदिन मनाने के लिये उस हॉटेल में गये थे। वहाँ हॉटेल कर्मचारियों से उनका झगड़ा हुआ तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

आर्काइव लिंक

17 मार्च को प्रकाशित न्यूज़18 हिंदी की खबर में हमने पाया कि मृतक विशाल यादव 13 मार्च को अपने चार-पांच दोस्तों के साथ हॉटेल सुकून में पार्टी करने गया था। वहाँ देर रात 12 बजे तक बालकनी में तेज़ आवाज में बातें करने पर विशाल के दोस्तों और हॉटेल के कर्माचारियों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद बढ़ने पर उन लोगों के बीच मारपीट हो गयी। इस बीच एक हॉटेलकर्मी ने विशाल के सिर पर फ्राइंग पैन से वार किया और उस पर लगातार हमला करता रहा है। अंत में उसकी मौत हो गयी।

इन सबूतों से हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का नहीं, बल्की राजस्थान के जयपुर का है।

फॅक्ट क्रेसैंडो ने जयपुर के वैशाली नगर थाने के प्रभारी (एस.एच.ओ) हीरालाल सैनी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “पहली बात यह मामला उत्तर प्रदेश का नहीं, जयपुर का है। दुसरी बात इसका होली से कोई संबन्ध नहीं है। यह घटना होली के पांच-छह दिन पहले हुई थी। एक बर्थडे पार्टी में हॉटेल वाले और कुछ लोगों के बीच झड़प हो गयी थी। तीसरी बात इस घटना में दोनों ही गुटों के लोग हिंदु थे, इसका मुस्लिमों से कोई संबन्ध नहीं है।“

जाँच के दौरान हमें 21 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ट्वीट मिला। उसमें इस दावे का खंडन किया गया है।

आर्काइव लिंक


Read Also: क्या तमिलनाडु के छात्रों ने कल दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट बनाया? पुरानी खबर फिर से वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिखायी गयी घटना राजस्थान के जयपुर में हुई थी। इसका होली एवं सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:राजस्थान में हुई हत्या को उत्तर प्रदेश का बता झूठे सांप्रदायिक दावे से जोड़ वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False