यह वीडियो उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का नहीं, बल्की पश्चिम बंगाल का है।

उत्तर प्रदेश में हाल ही में विधानसभा के चुनाव थे। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर साझा किया जा रहा है। उसमें आप मतदान केंद्र में एक शख्स को ई.वी.एम के पास खड़े हुये देख सकते है। वह मतदान करने आये लोगों को मत नहीं देने दे रहा है और सबके वोट वो खुद ही डाल रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अभी हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “EVM के पास खड़ा आदमी बार बार खुद ही वोट डाल रहा है लेकिन चुनाव आयोग कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा। पता नहीं किस पोलिंग बूथ का विडियो है ये जहां एक आदमी बार बार खुद वोट डाल रहा है, किसी भी मतदाता को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। Election Commission of India जल्द से जल्द मामले को संज्ञान में लें और कठोर कार्रवाई के आदेश जारी करें। ये बहुत ही शर्मनाक बात है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा देखने को मिल रहा है। #UttarPradeshElections2022”

फेसबुक


Read Also: क्या रूस के समर्थन में भारत ने कुतुब मीनार को रूस के झंडे से रोशन किया? जानिये सच…


अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो में लोग बंगाली भाषा में बात कर रहे है। इसको लेकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, परिणाम में TV9BanglaLive के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 27 फरवरी को प्रसारित किया हुआ मिला।

इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है कि बंगाल में दक्षिण दमदम नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 33 के लेकव्यू स्कूल में मतदान हो रहा था। उसी दौरान वहाँ मौजूग एजेंट ने ही वोटरों को रोका और ई.वी.एम का बटन दबाया।

आगे की बढ़ते हुये हमने इस वीडियो की और जाँच की। हमें एक स्थानीय मीडिया khabor24x7 में इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली।

इसमें दी गयी जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बूथ 106, वार्ड 33, साउथ दमदम का है। इस वीडियो में कुछ लोगों को बूथ पर कब्जा करते हुए दिखाया गया है। इस लेख में यह भी बताया गया है कि इस वीडियो को भाजपा नेता अग्निमित्र पाली ने अपने फेसबुक पर 27 फरवरी को शेयर किया था और लिखा था कि यह दक्षिण दमदम नगर पालिका के बूथ 108, वार्ड 33 में चल रहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका सीटों के लिए चुनाव हुए थे।


Read Also: वाराणसी में ईवीएम घोटाले का वीडियो भ्रामक; निर्वाचन आयोग ने बताया ट्रेनिंग हेतु ले जा रहे थे मशीन


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह घटना उत्तर प्रदेश की नहीं, बल्की पश्चिम बंगाल की है।

Avatar

Title:पश्चिम बंगाल का वीडियो यूपी चुनाव के दौरान एक ही शख्स सबके वोट डालने के दावे से वायरल; जानिए सच

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False