ये वीडियो थाईलैंड में स्थित सैंक्चुअरी ऑफ ट्रुथ म्यूजियम के है। थाईलैंड के इस वीडियो को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के नाम से फैलाया जा रहा है|

सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत मंदिर का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कि यह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित एक निर्माणाधीन मंदिर है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “यह हिंदू मंदिर भारत में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिलें में जगतजनी मां नर्मदा के जन्मस्थली अमरकंटक से कुछ ही दूरी पर ये निर्माणाधीन पूरी तरह से सागोन की लकड़ी से बन रहे हैं। इस मंदिर के मुख्य शिखर की लंबाई 105 मीटर है सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि मंदिर में स्थापित ब्रह्मा ,विष्णु,शिव, और भी सैकड़ों मूर्तियां भी केवल लकड़ी से ही बन रही हैं।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि....

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यूट्यूब पर ये ही वीडियो मिला जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ये वीडियो थाईलैंड में सागौन की लकड़ी से निर्मित हिंदू मंदिर की है, जिसकी ऊंचाई 345 फीट है।

इस वीडियो के साथ दिए गये जानकारी को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला ये मंदिर थाईलैंड में सैंक्चुअरी ऑफ़ ट्रुथ के नाम से जाना जाता है।

गूगल मैप्स पर इस मंदिर का 360 डिग्री व्यू भी देखा जा सकता है। यह उत्तरी पटाया में स्थित है।

आगे हमें इस मंदिर का एक पूरा टूर ट्रेवल गुरु के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 18 फरवरी 2022 को अपलोड किये गये वीडियो में दी गयी जानकारी के अनुसार ये वीडियो थाईलैंड से है। सैंक्चुअरी ऑफ़ ट्रुथ असल में पटाया में एक अधूरा संग्रहालय है। इस म्यूजियम का निर्माण 1981 में शुरू हुआ और ये पिछले 41 वर्षों से चल रहा है। ये म्यूजियम पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ है।

वेबसाइट के अनुसार, सैंक्चुअरी ऑफ ट्रुथ दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का म्यूजियम है और 1981 से निर्माणाधीन है।

आगे हमने यह देखने के लिए खोज की कि क्या मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोई हिंदू मंदिर पूरी तरह से सागौन की लकड़ी से बन रहा है, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिली।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित एक निर्माणाधीन मंदिर का नहीं है बल्कि ये वीडियो थाईलैंड स्थित सैंक्चुअरी ऑफ़ ट्रुथ नामक निर्माणाधीन म्यूजियम का है|

Avatar

Title:थाईलैंड के म्यूजियम का वीडियो मध्य प्रदेश में स्थित मंदिर के नाम से वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False