लोकसंगीत पर नृत्य कर रही यह महिला गंगानगर जिले की कलेक्टर रूक्मिणी रियार नहीं; जानिये सच

False Social

हमने गंगानगर जिले की कलेक्टर रूक्मिणी रियार से इस बात कर इसकी पुष्टि की।

राजस्थानी लोक नृत्य कर रही एक महिला का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ यह कहा जा रहा है कि यह महिला राजस्थान में स्थित गंगानगर जिले की कलेक्टर रूक्मिणी रियार है। 

वायरल हो रहे वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है, “साधारण इंसान हो या आईएएस सभी को अपनी मांटी ओर अपना कल्चर अच्छा लगता है। ये नृत्य ओर वेशभूषा समाज की सभी बेटियों के लिए उदाहरण है। IAS रुक्मणि रियाड़”

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: क्या योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म न देखने का आवाहन किया? जानिये सच…


अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने राजस्थान में स्थित गंगानगर की कलेक्टर रूक्मिणी रियार से संपर्क कर की। हमने यह वीडियो उन्हें भेजा तो उन्होंने इंकार करते हुये कहा कि “इस वीडियो में दिख रही महिला मैं नहीं हूँ। इंटरनेट पर इस वीडियो को वायरल कर गलत दावा किया जा रहा है।“  

जाँच के दौरान हमें इस वीडियो के दो मूल वीडियो सरोज चौधरी नामक एक यूट्यूब चैनल पर 22 अगस्त 2021 और 1 अक्टूबर 2021 को प्रसारित किये हुये मिले। आप नचे इन वीडियो को देख सकते है।

आगे बढ़ते हुये हमें इस बात की जानकारी मिली कि रूक्मिणी रियार गंगानगर की कलेक्टर जनवरी 2022 में बनी यानी कि कुछ ही महीनों पहले। और ये वीडियो उसके पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। 


Read Also: स्विट्ज़रलैंड में फूटबॉल फैन्स की लड़ाई का वीड़ियो कोलकाता के नाम से झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में नृत्य कर रही महिला गंगानगर की कलेक्टर रूक्मिणी रियार नहीं है।

Avatar

Title:लोकसंगीत पर नृत्य कर रही यह महिला गंगानगर जिले की कलेक्टर रूक्मिणी रियार नहीं; जानिये सच

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False