
अगस्त 2025 की शुरुआत से ही पंजाब में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। अब तक 50 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सेना बचाव कार्यों में लगी हुई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर एक बच्चा एक महिला के शव को पानी में घसीट रहा है ।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बाढ़ग्रस्त पंजाब का है और महिला उस बच्चे की माँ है जिसकी बाढ़ में मृत्यु हो गई थी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह वीडियो फोटो पंजाब की है जहां एक बच्चा अपनी मृत मां के शरीर को खींचता हुआ पानी से अपने साथ ले आ रहा.!!इस स्थिति में देखकर भी वीडियो बनाते रहना कैसी इंसानियत है। बच्चे को गोद में उठाकर उसकी मदद करने के बजाय विभिन्न एंगल से वीडियो बनाने की हिम्मत कैसे हो रही थी.!! बच्चे को रोता बिलखता देखकर भी यदि आपका कलेजा नहीं पसीजता तो यकीन कीजिए आप इंसान कहलाने के योग्य नहीं हैं.!!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला जिसे 8 सितंबर 2025 को शेयर किया गया था। पोस्ट में इस घटना को स्क्रिप्टेड और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रहने वाली इंस्टाग्राम कॉन्टेंट क्रिएटर आरती गंगवार का बताया गया है।

अधिक जांच करने पर ऐसी ही एक एक्स पोस्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट था और पीलीभीत पुलिस को टैग करते हुए आरोप लगाया गया था कि आरती अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे वीडियो बना रही हैं और समाज में झूठी अफवाहें फैला रही हैं।
जवाब में, पीलीभीत पुलिस ने बताया कि घटना की जाँच के लिए जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने आरती गंगवार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें आरती गंगवार का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। अकाउंट पर हमें वायरल वीडियो जैसे मिलते-जुलते कई वीडियो मिले।
इन वीडियो में लोकेशन और उनके कपड़े वायरल वीडियो जैसे ही लग रहे थे। इन क्लिप्स में, उन्हें बच्चों के साथ पानी में खेलते हुए और डूबने और मरने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है।
एक अन्य वीडियो में, जहाँ वह फिर से डूबने का नाटक करती हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “दोस्तों, इस वीडियो को गंभीरता से न लें, यह एक मज़ेदार वीडियो है।”
उनकी प्रोफ़ाइल पर, हमें 8 सितंबर 2025 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी मिली, जहाँ आरती ने स्पष्ट किया कि वह जीवित हैं और वीडियो को गलत तरीके से ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है।
इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के जहानाबाद के एसएचओ प्रदीप कुमार बिश्नोई से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला उत्तर प्रदेश के जहानाबाद के भूड़ा-मगरासा गाँव की रहने वाली आरती गंगवार है। जहानाबाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया से वीडियो हटाने और दोबारा ऐसी सामग्री न बनाने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों से वीडियो हटा दिया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पानी में महिला को खींच रहे बच्चे का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो को पंजाब में बाढ़ के दौरान हुई घटना का बताकर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:मां और उसके बच्चे का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, पंजाब की बाढ़ से नहीं है कोई संबंध….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
