
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मंदिर के अंदर सिगरेट पीती हुई नजर आ रही है। सिगरेट पीने के बाद पकड़े जाने पर वह मंदिर के अंदर ही गिर जाती है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर इसे असली घटना बता रहे हैं। साथ ही यूजर्स हिंदू मंदिरों में इस तरह की हरकत की निंदा कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी। फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई। क्या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर, इस तरह का TRRISM फैलाती तो सुरक्षित होती? घटना – मंदिर CC-TV FOOTAGE में केद
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो 24 मई 2024 को अपलोड किया गया है। 3 मिनट के इस वीडियो में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद है।
वीडियो में अंग्रेजी टाइटल के साथ लिखा है- इस प्रकार के लोग हो सकते हैं। देखिये इस लड़की ने मंदिर में बिना डरे क्या किया।
जांच में जब हमने वीडियो के डिस्क्रिप्शन सेक्शन को खंगाला तो पाया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
वीडियो में मौजूद डिस्क्रिप्शन में साफ़ लिखा हुआ है कि, “कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा बनाता है। चैनल सामाजिक जागरूकता वाले वीडियो लाता है। ये शॉर्ट फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाई गई है।
इसके अलावा, हमने चैनल पर मौजूद अन्य वीडियोज को भी देखा तो पाया कि ज्यादातर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं।
इस पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक और वीडियो है, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहा हिंदू धार्मिक स्थल दिखाई दे रहा है। यहां पर भी बताया गया है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मंदिर के अंदर सिगरेट पीती लड़की का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह वीडियो 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा तैयार किया गया है।

Title:मंदिर के अंदर सिगरेट पीती लड़की का ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Missing context
