
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें कुछ लड़कियां, कुछ लड़कों को बुरी तरह पीटती दिख रही हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के एक अंडरपास में आप्रवासी हमास समर्थक, इजरायली लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिसके बाद लड़कियों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- फ्रांस में एक अंडरपास पर 3 इजरायली लड़कियों ने 10 हमास समर्थक आप्रवासी शरणार्थियों को “लातों के भूत, बातों” वाली भाषा में समझाया कि जब आप इसरायली लड़कियों पर हाथ डालते हैं तो क्या होता है!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ‘कैंपस.यूनिवर्स.कैस्केड्स’ नाम का एक इंस्टाग्राम आईडी मिला। जिसमें वीडियो के निचे कमेंट में लोगों ने लिखा है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है। और कहा कि इस तरह की घटना रियल लाइफ में नहीं होती।

इस हैंडल पर वायरल वीडियो के अलावा स्ट्रीट फाइट, मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग, और स्टंट्स के और भी कई वीडियो मौजूद हैं।
आगे की जांच में बीबीसी-सत्यापित पत्रकार शायान सरदारिज़ादेह द्वारा वीडियो को स्पष्ट करते हुए एक ट्वीट मिला। सरदारीजादेह ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो फ्रांस की कंपनी कैंपस यूनिवर्स कैस्केड्स (सीयूसी) द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया एक प्रमोशनल वीडियो था, जो स्टंट कलाकारों को प्रशिक्षित करता है। यह वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि कोरियोग्राफ किया गया वीडियो है।
नीचे फ्रांस में पेशेवर प्रशिक्षण केंद्र कैंपस यूनिवर्सिटी कैस्केड (सीयूसी) का विवरण दिया गया है, ‘कैंपस यूनिवर्सिटी कैस्केड्स’, 2008 में पेरिस में स्थापित किया गया एक ट्रेनिंग सेंटर है, जहां सिनेमा और मनोरंजन के लिए स्टंट सिखाए जाते हैं।

साथ ही अपने मामले को मजबूत करने के लिए हमने “campus.univers.cascades” की वेबसाइट के माध्यम से उनसे संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि, “यह है एक स्टंट वीडियो. जो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है. जिसका हमास-इजरायल युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है।”
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, न कि किसी वास्तविक घटना का। वीडियो में दिख रही लड़ाई स्टंट करने वाले लोगों द्वारा की जा रही है।

Title:हमास समर्थकों को पीटती इजरायली लड़कियों के दावे से ये वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है…..
Written By: Saritadevi SamalResult: False
