
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर भीड़ की एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का है।और इसमें 500 लोगों की मौत हो गई है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नई दिल्ली रेलवे में भगदन 500 की मौत
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो 5 फरवरी 2025 को एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को महाकुंभ कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है। तब 15 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी, जबकि यह वीडियो उससे पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
इससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से संबंधित नहीं है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें एक और यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के कैप्शन में इसे अयोध्या का बताया गया है।
जांच में आगे हमें उत्तर प्रदेश के पत्रकार पीयूष राय का एक एक्स पोस्ट मिला जिसमें भीड़ का एक वीडियो शेयर किया गया है। पीयूष ने लिखा है ये वीडियो अयोध्या का है जहां प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भी पहुंच रहा है। पीयूष के वीडियो में वैसी ही भीड़ दिख रही जैसी वायरल वीडियो में नजर आ रही है।
अब हमने दोनों का विश्लेषण किया, जिसमें कई समानताओं को देखा जा सकता है। जैसे बोर्ड पर लिखा मुंबई डोसा किंग पीयूष राय के वीडियो से मेल खाता है।
इसके साथ ही बोर्ड के पीछे लिखे अधिवक्ता चैम्बर वाले पत्थर को गूगल मैप पर सर्च किया। वीडियो में नजर आ रहा चिकित्सालय भी हमें अयोध्या धाम रोड, अयोध्या में भी मिला। जिसका निम्न में विश्लेषण देख सकते हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ 15 फरवरी की रात करीब 10 बजे हुई, जब ट्रेन अनाउंसमेंट से गलतफहमी होने के कारण यात्रियों की भीड़ एक संकरी सीढ़ी के रास्ते प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागी। ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों और नीचे उतरने की कोशिश कर रहे लोगों के बीच कई लोग फंस गए और कुछ ही मिनटों में दहशत फैल गई और लोग गिरने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो अयोध्या का है, जिसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा फर्जी है।

Title:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का नहीं है यह वायरल वीडियो, अयोध्या का है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
