बिहार में भाजपा की रैली में गुस्साए लोगों ने नहीं तोड़ी कुर्सियां, पांच साल पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव से जोड़ कर वायरल…

Missing Context Political

कुर्सी तोड़ने की इस तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा सच नहीं है। यह साल 2020 की तस्वीर है जब बेलहर विधानसभा की जेडीयू रैली में निरहुआ शामिल हुए थें। उसी तस्वीर को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।

बिहार में होने जा रहे चुनाव के लिए अब प्रचार का शोर भी थमने वाला है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों द्वारा आखिरी दौड़ में चुनावी प्रचार में पूरा दम लगाया जा रहा है। साथ ही ताबड़तोड़ जनसभाएं की जा रही है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो किसी जगह पर आयोजित जनसभा की है। तस्वीर में एक मंच है, जिसमें पीछे की तरफ लगे बैनर बताते हैं कि यह एनडीए की जनसभा की है। वहीं मंच के सामने की जगह खाली दिख रही है और टूटी-फूटी कुर्सियां रखी है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा ही कि ये बिहार में हाल में हुई बीजेपी एक रैली के दौरान की तस्वीर है। साथ ही इस तस्वीर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि बिहार में बीजेपी की रैली में नाराज लोगों ने गुस्से में आकर कुर्सियों को भी तोड़ दिया। पोस्ट शेयर करते हुए यूज़र द्वारा लिखा गया कैप्शन इस प्रकार है…

बिहार में मोदी नीतीश का लहर चल रहा है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 26 अक्टूबर 2020 की एक फेसबुक पोस्ट में यह तस्वीर मिली। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा हुआ था, “नीतीश कुमार का प्रचार करने आए निरहुआ का बिहार मे इस प्रकार हुआ स्वागत। आज बांका जिला के बेलहर मे जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के चुनाव प्रचार करने आए निरहुआ के जनसभा की तस्वीर।”

https://www.facebook.com/share/p/17S9jnGyZT

यह तस्वीर हमें एक अन्य फेसबुक अकाउंट पर भी दिखाई दिया। यह पर तस्वीर को 26 अक्टूबर 2020 को शेयर किया गया था। इसके साथ लिखे कैप्शन अनुसार, तस्वीर बांका जिले के बेलहर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा की गई जनसभा की है यह पता चलता है।

https://www.facebook.com/share/p/1DstHWg2Ji

एक अन्य पोस्ट के अनुसार, ये फोटो 26 अक्टूबर 2020 को बिहार की बेलहर विधानसभा क्षेत्र में हुई जेडीयू की जनसभा की है। बेलहर विधानसभा सीट, बांका जिले में आती है। इस जनसभा में भोजपुरी स्टार निरहुआ भी आए थे। मंच पर लगे बैनर में भी निरहुआ की फोटो देखी जा सकती है। साथ में ‘बेलहर’और ‘एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव’ लिखा भी हुआ है।

हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसे 26 अक्टूबर 2020 प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार,”बेलहर प्रखंड मुख्यालय स्थित झामा मैदान में जदयू प्रत्याशी मनोज यादव के पक्ष में भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ एवं रामकृपाल यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।“

हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी खबर प्राप्त हुई। बताया गया था कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बेलहर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के लिए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने चुनाव प्रचार किया था।

इस तस्वीर को और अधिक स्पष्ट करने के लिए हमने शोभा डीजे, बेलहर के संचालक मंटू कुमार से संपर्क किया। मंटू ने हमें यह बताया कि यह तस्वीर 26 अक्टूबर 2020 की है जब दिनेश यादव निरहुआ एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव के समर्थन में सभा करने आए थे। निरहुआ लेट पहुंचे थे जिसके कारण तोड़ फोड़ की घटना हुई।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। इस तस्वीर का संबंध बिहार में अभी के भाजपा की रैली में लोगों द्वारा गुस्से में आकर कुर्सियां तोड़े जाने से नहीं है। असल में यह तस्वीर साल 2020 के विधानसभा चुनाव की है, जिसे हाल के दिनों का बता कर भ्रामक दावा किया गया है।

Avatar

Title:बिहार में भाजपा की रैली में गुस्साए लोगों ने नहीं तोड़ी कुर्सियां, पांच साल पुरानी तस्वीर बिहार चुनाव से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context