
सोशल मीडिया पर सिर मुंडवाकर प्रदर्शन करती महिलाओं का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर महिलाओं ने अपना मुंडन करवाया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अंकिता को कब मिलेगा इंसाफ? न्याय के लिए मुंडन, आखिर क्यों ये औरतें बीच सड़क करवा रही अपना मुंडन, अंकिता भंडारी को क्या अब मिलेगा न्याय

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में यह खबर हमें Uttarakhand News पर मिली। यहां पर वीडियो 22 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया है। यहां पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन से संबंधित वीडियो न्यूज को अपलोड किया गया है। इसमें वायरल क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।

इसके अनुसार, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने अपना सिर मुंडवा लिया। इसके अलावा सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास तक मार्च निकाला।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें 29 सितंबर 2023 को आजतक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। रिपोर्ट में बताया गया है कि अंकिता भंडारी केस में न्याय के लिए कांग्रेस की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ अपने बाल मुंडवाए थें।
वीडियो में ज्योति रौतेला मीडिया से बात करते हुए राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त करती नजर आ रही हैं।

उस समय इस वीडियो पर कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी खबर प्रकाशित की थी, जिन्हें यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं।

अंकिता भंडारी मर्डर केस?
उत्तराखंड में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की साल 2022 में उत्तराखंड के एक रिसॉर्ट में हत्या कर दी गई थी। रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता, पर आरोप था कि उन्होंने अंकिता पर किसी ‘वीआईपी’ मेहमान को अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया था, जिसे अंकिता ने ठुकरा दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता भंडारी की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, मई 2025 में अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हालांकि, जनवरी 2026 में यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसके बाद राज्य में सीबीआई जांच की मांग को लेकर फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अंकिता भंडारी मर्डर मामले में उत्तराखंड में प्रदर्शन हो रहे हैं। लेकिन सिर मुंड़वाती महिलाओं का यह वायरल वीडियो करीब दो साल पुराना है, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिलाओं के मुंडन का यह वीडियो दो साल पुराना, हाल का नहीं…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


