
भीषण गर्मी के बाद जब दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है तो दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर जलभराव वाली सड़क का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसमें लोगों को बाढ़ से बचने की कोशिश करते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बारिश के कारण हुए जलभराव का ये हालिया दृश्य है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली संकट में है भगवान।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें India.com (आर्काइव) पर मिली। ये खबर 5 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
प्रकाशित खबर में लिखा है- “लगातार मूसलाधार बारिश के कारण, भारत की सिलिकॉन वैली, बेंगलुरु झीलों के शहर में बदल गई है। कर्नाटक की राजधानी के कई हिस्सों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे शहर के दैनिक कामकाज में बाधा आ रही है।”
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें सन टीवी (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो को 5 सितंबर 2022 को यूट्यूब शॉर्ट्स पर शेयर किया गया था। पोस्ट के साथ जानकारी दी गई है कि ये जलभराव वाली स्थिति बेंगलुरु के बेलंदूर का है।
हमने वायरल वीडियो से कुछ फोटो और हमें मिले न्यूज में पोस्ट की गई तस्वीरों का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ होता है वीडियो दो साल पहले का है और बेंगलुरु का है।
इसके अलवा वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने देखा कि सड़क पर लगे पैनल पर BMRCL लिखा है। जिसका फुलफोर्म होता है बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड। इसके अलावा, वीडियो में दिख रही कारों की नंबर प्लेट पर “ KA ” लिखा हुआ है। इससे ये साफ है कि वायरल हो रही वीडियो दिल्ली का नहीं बेंगलुरु का दो साल पुराना वीडियो है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सड़कों पर जलभराव का यह वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि बेंगलुरु का पुराना वीडियो है।

Title:बेंगलुरु में सड़कों पर जलभराव के पुराने वीडियो को दिल्ली में हाल में हुए जलभराव का बताया जा रहा है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
