‘यूपी पुलिस लट्ठ  बजाओ’ के नारे वाला वायरल यह वीडियो एडिटेड है, और यह यूपी नहीं, जयपुर का वीडियो है….

False Social

उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद के चलते तनाव बढ़ गया है। खबरों के अनुसार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है।

सोशल मीडिया पर इसी ट्रेंड से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मशालें लिए हुए लोगों की भीड़ जूलूस निकालते हुए दिख रही है। वीडियो में ‘यूपी  पुलिस तुम लठ्ठ बजाओ’ के नारों की आवाज भी आ रही है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी में लोगों ने पुलिस के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला और ‘यूपी पुलिस तुम लट्ठ बजाओ’ के नारे लगाए।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यूपी में हालात GenZ सड़कों पर गूंज उठा नारा।यूपी पुलिस तुम लठ बजाओ,हम तुम्हारे साथ हैं। लम्बे-लम्बे लाठ बजाओ,हम तुम्हारे साथ हैं…

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया है। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला।  पोस्ट के मुताबिक ये  वीडियो जयपुर में युवाओं द्वारा झालावाड़ स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिवारों के लिए न्याय की मांग को लेकर आयोजित एक प्रदर्शन का है। 

 लेकिन इस वीडियो में ऐसा कोई नारा नहीं सुनाई दे रहा है।

 मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की रिपोर्ट  मिली। खबर के अनुसार  ये जुलूस 25 सितंबर को राजस्थान के युवा नेता नरेश मीणा के समर्थकों ने निकाला था। नरेश मीणा उस समय 14 दिन से अनशन पर थे।

 उनकी मांग थी कि झालावाड़ के पीपलोदी स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को न्याय मिले। जुलाई में हुए इस हादसे में स्कूल की बिल्डिंग का  हिस्सा गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी। इस जुलूस को जयपुर के त्रिवेणी नगर चौराहा से लेकर गुर्जर की थड़ी तक निकाला गया था।

इसके अलावा, यूपी पुलिस ने 1 अक्टूबर 2025 को एक पोस्ट में स्पष्ट किया कि एक वायरल वीडियो को उनसे ग़लत तरीके से जोड़ा जा रहा है। यह वीडियो दरअसल 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के जयपुर में हुए मशाल जुलूस का है, जिसमें एक फर्जी वॉइसओवर जोड़ा गया है।

पड़ताल में हमने पाया कि यूपी पुलिस ने इस भ्रामक वीडियो का खंडन किया है और अफ़वाहें फैलाने को एक दंडनीय अपराध बताया है। पुलिस ने लोगों से अपील कि की वे अफ़वाहों से जुड़ी किसी भी झूठी खबर की सूचना दें।

वीडियो में जिस जगह से ये जुलूस निकल रहा है, हमने उस जगह को गूगल मैप से सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो में दिख रही जगह का गूगल स्ट्रीट व्यू मिला। इससे ये साबित हो गया कि वीडियो जयपुर का ही है।

अंत में हमने वायरल वीडियो के स्पष्टिकरण के लिए जगह का विश्लेषण भी किया। साफ़ दिखाई देता है कि वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो वाली जगह एक ही है।

वायरल वीडियो में ‘लट्ठ  बजाओ’ के नारे भी अलग से जोड़े गए हैं। वायरल वीडियो के ऑडियो को एक दूसरे वीडियो से उठाए गए हैं। क्यूंकि इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने हाथरस का बताकर 27 सितंबर को शेयर किया था। निम्न में वीडिये देखें।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो न तो यूपी का है और न इन लोगों ने ‘यूपी पुलिस तुम लट्ठ बजाओ’ के नारे लगाए थे। ये जयपुर का वीडियो है, जिसे एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:‘यूपी पुलिस लट्ठ बजाओ’ के नारे वाला वायरल यह वीडियो एडिटेड है, और यह यूपी नहीं, जयपुर का वीडियो है….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply