एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस के तोड़फोड़ के दावे से पुराना वीडियो हाल का वीडियो बता कर वायरल…

Misleading Sports

ये वीडियो 7 सितंबर, 2022 को एशिया कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच का है, जिसमें पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की थी और गुस्साए अफगान समर्थकों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ करते हुए पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला किया था।

28 सितम्बर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए  9वीं बार एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की इस जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। साथ ही टीम इंडिया को बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है की एक स्टेडियम में दर्शक दीर्घा के कुछ लोग पाकिस्तानी जर्सी पहने लोगों के ऊपर कुर्सी फेंक रहे हैं और तोड़फोड़ भी कर रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र ने दावा किया है कि भारत के हाथों मिली हार से बौखलाए पाकिस्तानी फैंस ने दुबई स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ कर डाला। यह पोस्ट इस कैप्शन के साथ वायरल है…

ये क्या कर रहे है पाकिस्तानी भारत से हारने के बाद तोडफोड दुबई मे हार से पागल हो गये पाकिस्तानी दुबई क्रिकेट स्टेडियम में तोड़फोड़ #asiacup2025 #indiawinner

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें पत्रकार आदित्य राज कौल की 8 सितंबर, 2022 की एक एक्स पोस्ट में यहीं वायरल वीडियो मिला। इसमें बताया गया है कि ये वीडियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेट समर्थकों के बीच हुए झगड़े का है। जब स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी समर्थक अफगानियों का मजाक उड़ाते हुए उनके साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जिस पर गुस्साए अफगानियों ने उनपर हमला कर दिया था।

फिर हमें इंडिया टाइम्स की 8 सितंबर, 2022 की वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें बताया गया है कि ये वीडियो पाकिस्तान से अफगानिस्तान की हार के बाद गुस्साए अफगान समर्थकों का है। अफगान समर्थक, स्टेडियम में तोड़फोड़ करते हैं और पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला भी करते हैं।

और सर्च करने पर हमें मिली एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 7 सितंबर 2022 का है, जब युएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान से मिली करीबी हार के बाद अफगान समर्थकों ने स्टेडियम में हंगामा किया था। यह तब हुआ जब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उसके सिर्फ एक विकेट ही बाकी थें। नसीम शाह के दो गेंद पर दो शानदार छक्कों ने पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिला दी और एक विकेट से मिली हार के साथ ही अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल की रेस बाहर हो गया।इसके बाद पाकिस्तान से हार के बाद अफगानी फैंस ने बवाल करते हुए पाक दर्शकों को पीटा, स्टेडियम में तोड़फोड़ भी की।

इंडिया टुडे ,अरब न्यूज और पाकिस्तानी अखबार डान ने भी इस घटना को कवर किया था। इनके हवाले से यह पता चलता है कि 2022 एशिया कप में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में प्रशंसकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां ​​फेंकी थीं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस के तोड़फोड़ के दावे से पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो 2022 में हुए एशिया कप के दौरान का है जब पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को हराने के बाद स्टेडियम में प्रशंसकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी थीं। उसी समय के वीडियो को हाल का बता कर भ्रामक दावा किया गया है। 

Avatar

Title:एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस के तोड़फोड़ के दावे से पुराना वीडियो हाल का वीडियो बता कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading

Leave a Reply