
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे कर्मचारी को एक लड़की से रिश्वत लेते और उसका हाथ पकड़ते हुए दिखाया गया है। इसे असली घटना समझकर शेयर करते हुए कर्मचारी के व्यवहार की निंदा की जा रही है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि एक रेलवे कर्मचारी एक लड़की से रिश्वत लेते और उसके साथ बुरा बर्ताव करते पकड़ा गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक लड़की ने टिकट नहीं लिया तो रेलवे कर्मचारी हाथ पकड़ते हुए कुछ इस तरह पेश आया।शायद बाहर का रास्ता दिखा दिया, पैसे भी लिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें राज ठाकुर नाम के एक कंटेट क्रिएटर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला । यहां पर वीडियो को 21 सितंबर का पोस्ट किया गया था।
इसके साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन में स्पष्ट बताया गया था यह वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे लोगों के मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया है।
पड़ताल में आगे हमें राज ठाकुर नाम के उसी कंटेंट क्रिएटर का एक यूट्यूब चैनल मिला। जहाँ यहीं वीडियो अपलोड किया गया था और उसके विवरण में लिखा था कि यह स्क्रिप्टेड है।
राज ठाकुर नाम के इस इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो सेक्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक वो दिल्ली के रहने वाले एक वीडियो क्रिएटर हैं। उनके अकाउंट पर इसी तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।

राज के चैनल पर इसी फॉर्मेट में ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वह ट्रेनों में होने वाली चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं को दिखाते हैं। ज्यादातर वीडियो में वायरल वीडियो की तरह ही एक लाल सर्कल के जरिए घटना को हाइलाइट करने की कोशिश की गई है।
इसके अलावा, वायरल वीडियो में दिखाए गए कलाकारों को उसी अकाउंट के दूसरे वीडियो में भी अभिनय करते देखा जा सकता है। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और असली नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रेलवे कर्मचारी द्वारा एक लड़की से रिश्वत लेने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का वायरल वीडियो वास्तविक घटना नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है।

Title:ट्रेन में लड़की से रिश्वत लेते ‘रेलवे कर्मचारी’ का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
