रेत पर लाइट शो का यह वीडियो चीन का है, राजस्थान का नहीं….

False Social

सोशल मीडिया पर रेत के बीचों-बीच लाइट शो का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।  वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लाइट शो कहीं और नहीं बल्कि राजस्थान के जैसलमेर का है। इस खूबसूरत वीडियो को देखकर यूजर्स इस जगह को आकर्षक पर्यटक स्थल के होने का दावा कर रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- देख लो अपना जैसलमेर भी दुबई से कम नहीं 4,024 35.3 हज़ार

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें वीडियो चाइनिज यूट्यूब चैनल पर मिला।  यहां वीडियो को 8 जुलाई 2025  को शेयर को शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार ये वीडियो चाइना का है।

इसके अलावा वायरल वीडियो जैसे दिखने वाली अन्य वीडियो हमें dunhuang_plus नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। 8 अगस्त 2025 को अपलोडेड वीडियो में इसे चीन का बताया गया है।

 हमें एक यूट्यूब चैनल पर  भी  वायरल वीडियो जैसा वीडियो मिला। वीडियो को 20 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया है। जानकारी के अनुसार, वीडियो चीन के डुनहुआंग का बताया गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें CCTV Video News Agency का वीडियो मिला, जिसमें चीन के लाइट शो के बारे में बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो चीन के युएयाक्वान का है। जहां सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

यह जगह हज़ारों साल पहले प्राचीन सिल्क रूट पर व्यापार और संस्कृतियों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण केंद्र थी।

इसके अलावा एक चीनी वेबसाइट पर इस जगह और लाइट शो के बारे में जानकारी दी गई है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि,  रेत के बीचों-बीच लाइट शो का यह वीडियो जैसलमेर का नहीं बल्कि  चीन का  है। वीडियो का राजस्थान से कोई संबंध नहीं है। 

Avatar

Title:रेत पर लाइट शो का यह वीडियो चीन का है, राजस्थान का नहीं….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply