
अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में रिपोर्टर उससे सवाल पूछता है कि तुम कहां से और क्या करने के लिए आये थे। जिसके जवाब में वो कहता है कि उसे पाकिस्तान से भारत में हमला करने के लिए भेजा गया था। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकवादी को भारतीय सेना ने जिंदा पकड़ लिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आतंकी ने उगले पाकिस्तान के राज
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें आजतक यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 25 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। जिससे ये साफ है कि वीडियो का 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले से कोई संबंध नहीं है। यह उससे पहले का वीडियो है।
वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया था, “पाकिस्तानी आतंकवादी ने पाकिस्तानी सेना के बारे में रहस्य उजागर किए हैं।”
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर 25 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।
खबर के अनुसार, पकड़े गए आतंकी ने कबूला था कि उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कर्नल यूनुस चौधरी ने 30 हजार रुपये देकर भारत में सेना की पोस्ट पर हमला करने के लिए भेजा था। उसने अपना नाम तबारक हुसैन बताया था। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के कोटली जिले के सब्जकोट गांव का रहने वाला था।
इस खबर को यहां , यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
इन रिपोर्टों से यह पता चलता है कि, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले के सब्ज़कोट गांव के निवासी तबारक हुसैन के रूप में पहचाने गए, वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद सेना के एक चिकित्सा केंद्र में इलाज करा रहे थे। होश में आने पर हुसैन ने मीडिया को बताया कि उसे तीन से चार अन्य आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी कर्नल यूनुस चौधरी ने भारतीय सैनिकों पर ‘फिदायीन’ हमला करने के लिए भेजा था। हमले के दौरान हुसैन को गोली लग गई, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे। बाद में 3 सितंबर 2022 को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो साल 2022 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पकड़े गए आतंकी का है। वीडियो का पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध नहीं है।

Title:पहलगाम आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकवादी का नहीं है यह वीडियो, वायरल दावा भ्रामक…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
