अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

Misleading Social

अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित तौर पर पकड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को कुछ लोग पकड़कर उसके कपड़ो में से सामान बाहर निकलवा रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में सुपरमार्केट से चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी का ये वायरल वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारतीय मूल की कट्टर शेरनी ‘अनन्या अलवानी’ ने अमेरिका में कटा दी भारत की नाक. एक लाख रुपए से ज्यादा के कपड़े भर लिए टॉप के नीचे अनन्या उर्फ जिमिशा अपने परिवार के सदस्यों से मिलने अमेरिका गई . CCTV फुटेज में कर्मचारियों ने देखा तो खदेड़कर पकड़ा.”

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें   “El Universal” नाम के एक मेक्सिकी मीडिया संस्था के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 5 मई 2025 को अपलोड किया गया है। 

वीडियो के साथ दी जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने कपड़े चुराने के लिए गर्भवती होने का नाटक किया था, लेकिन वो रंगे हाथ पकड़ी गई थी।

पड़ताल में आगे हमें एक मेक्सिकानो की रिपोर्ट  मिली, जिसके मुताबिक  वीडियो में दिख रही महिला की पहचान 31 साल की डेनिएला करीना “एन” के रूप में हुई थी।

खबर के अनुसार ये घटना मेक्सिको के  साल्टिलो शहर में स्थित एक स्टोर के बाहर की है जहां इस महिला को सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसका शीर्षक स्पेनिश में था, “प्लाज़ा पैटियो में चोरी के आरोप में महिला ने गर्भवती होने का नाटक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”

अमेरिका में सुपरमार्केट से चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी-

बता दें कि अमेरिका के इलिनॉय में एक भारतीय महिला पर सुपरमार्केट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, महिला ने स्टोर में सात घंटे बिताए और बिना भुगतान किए सामान के साथ बाहर निकलने की कोशिश की। यह घटना 1 मई 2025 को हुई थी। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है। स्टोर के कर्मचारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि , वायरल वीडियो अमेरिका का नहीं है और ना ही इसमें दिख रही महिला कोई भारतीय है।ये वीडियो मैक्सिको के एक स्टोर में हुई चोरी की घटना का है।

Avatar

Title:अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply