बिहार चुनाव में मिली हार के बाद खेसारी लाल और अखिलेश यादव ने नहीं की मुलाकात, पहले की तस्वीर हो रही है वायरल…

Missing Context Political

खेसारी और अखिलेश की मुलाकात की यह तस्वीर बिहार में हुए चुनाव से पहले की है। इसका हालिया संदर्भ से कोई मतलब नहीं है।  

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार है। जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन मात खा चुका है। दिलचस्प बात यह भी थी कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मनोरंजन जगत के कुछ सितारों ने भी ताल ठोकी थी। इसमें छपरा की विधानसभा सीट से भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव मैदान में  थें। लेकिन उनको बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7600 वोटों से हरा दिया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और अखिलेश यादव की एक तस्वीर हो रही है,जिसमें दोनों मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं तस्वीर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि हार के बाद खेसारी लाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।वायरल तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…

हारने के बाद भी खेसारी लाल यादव के साथ खड़े है अखिलेश यादव अब यूपी के चुनाव में भी खेसारी

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज से ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें वायरल तस्वीर ईटीवी भारत डॉट कॉम की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में मिली, जिसे 26 फरवरी 2025 को प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार, ‘भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी।‘

आगे हमें वायरल तस्वीर, अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 26 फरवरी 2025 को पोस्ट की हुई मिली। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, ‘कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समाज को सही दिशा देने की क्षमता रखता है, इसके लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना सत्ता का कर्तव्य होता है।‘वहीं पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा था, ‘अखिलेश भैया, आपकी यह सोच हर कलाकार के लिए प्रेरणा से भरा हुआ है। आपके विचारों से मैं पूरी तरह सहमत हूं। कलाकारों और समाज के हित में हम सभी को मिलकर काम करना ही होगा।‘

हमें मिली जी न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात के बाद खेसारी के सपा में जाने की अटकलें काफी तेज हो गई थीं। 

फिर 16 अक्टूबर 2025 को एक पोस्ट जारी करके खेसारी लाल यादव ने यह बताया था कि वह राजद में शामिल हो गए हैं और छपरा से विधानसभा 2025 का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुँचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की। राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष और बड़े भाई श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं।’

हालांकि छपरा सीट एनडीए के हिस्से में आ गई और बीजेपी की छोटी कुमारी ने खेसारी को 7600 वोटों से हरा दिया। 

निष्कर्ष 

हमें मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि, खेसारी और अखिलेश यादव के मुलाकात की वायरल तस्वीर हाल के दिनों की नहीं है। यह चुनाव से काफी पहले हुई मुलाकात की तस्वीर है, जिसे बिहार चुनाव में मिली हार के बाद का बता कर भ्रामक रूप में साझा किया जा रहा है। 

Avatar

Title:बिहार चुनाव में मिली हार के बाद खेसारी लाल और अखिलेश यादव ने नहीं की मुलाकात, पहले की तस्वीर हो रही है वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result:Missing Context