ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

False

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया जा रहा है, जिसमें रात के समय खड़े कुछ सैन्य लोगों को देखा जा सकता है।तस्वीर  के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की पहली तस्वीर है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- भारत द्वारा पाकिस्तानी वायुसेना के विमान को मार गिराए जाने के बाद दो पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट भारतीय हिरासत में

ट्विटर

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल तस्वीर हमें गेट्टी इमेजेज पर मिली । यहां पर बताया गया है कि वायरल तस्वीर 2016 की है। प्रकाशित जानकारी के अनुसार तुर्की के सैन्यकर्मी 12 दिसंबर 2016 को दियारबाकिर में दुर्घटनाग्रस्त हुए तुर्की के F16 युद्धक विमान के पास पहुँचे। सेना ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी शहर दियारबाकिर के हवाई अड्डे के पास एक तुर्की लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा।

हहमारी जाँच से पता चलता है कि यह तस्वीर पुरानी है और इसे क्रॉप किया गया है। मूल तस्वीर कम से कम दिसंबर 2016 से ऑनलाइन पर उपलब्ध है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की पहली तस्वीर नहीं है।,मूल तस्वीर कम से कम दिसंबर 2016 से ऑनलाइन उपलब्ध है।

Avatar

Title:ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

Written By: Sarita Samal  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *