प्रियंका की बैग पर नहीं लिखा था बांग्लादेशी हिन्दुओं के खिलाफ कोई स्लोगन, फेक तस्वीर वायरल…

Altered Political

नहीं, प्रियंका गांधी ने बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ संदेश वाला बैग नहीं लिया था, उनकी बैग वाली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बीते कुछ महीने पहले बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ, जिस कारण वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कई खबरें अब तक सामने आ रही हैं। इसी बीच वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में वह एक हैंडबैग लिए खड़ी हैं, जिस पर लिखा है, ‘I don’t care about Bangladeshi Hindu’ जिसका हिंदी में मतलब है कि, ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है।‘इस पोस्ट को यूज़र द्वारा सच मानते हुए साझा किया जा रहा है, जिसके साथ यह कैप्शन है…

मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। ऐसा करने से हमें इंडिया टुडे द्वारा (आर्काइव) प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर मिली। 16 दिसंबर, 2024 की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में “फिलिस्तीन” लिखा एक हैंडबैग लेकर पहुंचीं। यहां पर हमने यह नोटिस किया कि इस बैग पर ‘PALESTINE’ लिखा था और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के प्रतीक को दर्शाता चिह्न भी बना हुआ था।

हमारे द्वारा और खोज करने पर हमें ऐसी ही एक तस्वीर 16 दिसंबर, 2024 को द हिंदू द्वारा इंस्टाग्राम पर किये गए पोस्ट में भी दिखाई दी। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि “फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को “फिलिस्तीन” लिखा एक बैग लेकर संसद पहुंचीं।”

एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में हम प्रियंका गांधी को संसद परिसर में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग के जाते हुए देख सकते हैं। साथ ही इंडिया टीवी के एक्स अकाउंट पर प्रियंका की उस तस्वीर को देख सकते हैं जिसमें उनके बैग पर फिलिस्तीन लिखा हुआ है।

हमें प्रियंका गांधी के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर किया हुआ मिला। यहां पर हमने देखा कि प्रियंका गांधी की असली तस्‍वीर और वीडियो जिसमें उनके हैंडबैग में PALESTINE लिखा हुआ है को लेकर संसद में जा रही हैं,ऐसा रील बनाया गया था। यह रील 17 दिसंबर की है।

प्राप्त हुई द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, फिलिस्तीन लिखावट वाली बैग लेकर संसद जाने से सुर्ख़ियों में आने के एक दिन बाद प्रियंका गाँधी फिर “बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो” लिखित वाला हैंड बैग लेकर संसद पहुंची थीं। जिसकी काफी चर्चा हुई थी।  

अंत में हमारे द्वारा वायरल और हमें मिली मूल तस्वीरों की मिलान करने पर यह स्पष्ट होता है कि वास्तव में वायरल तस्वीर एडिटेड है। इसमें एडिटिंग द्वारा प्रियंका गाँधी की हैंड बैग पर ‘PALESTINE’ की जगह ‘I don’t care about Bangladeshi Hindus’ ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की वायरल तस्‍वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर में उनके हैंडबैग पर PALESTINE लिखा था, जिसे एडिट कर के I don’t care about Bangladeshi Hindus कर दिया गया। ऐसे में साफ़ है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। 

Avatar

Title:प्रियंका की बैग पर नहीं लिखा था बांग्लादेशी हिन्दुओं के खिलाफ कोई स्लोगन, फेक तस्वीर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered