छोटे बच्चे से ईवीएम का बटन दबवाते शख्स का वीडियो, अभी हुए बिहार विधानसभा चुनाव का नहीं है। फर्जी है वायरल दावा।

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। इसी संदर्भ में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है,जिसमें एक शख्स के निर्देश पर एक बच्चा ईवीएम मशीन का बटन दबाता है। तभी वीवीपैट मशीन पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का निशान दिखाई देता है। वीडियो में ‘ये बच्चा वोट नहीं डाल रहा, चुनाव आयोग के मुंह पर तमाचा मार रहा है’ यह टेक्स्ट लिखा हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह बिहार में हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान का वीडियो है।वायरल वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
ये चुनाव आयोग है या बीजेपी आयोग? जरा देखिए इस वीडियो को, सारी सच्चाई एक–एक करके बाहर आ रहा है!! Bihar election 2025
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट आजतक की वेबसाइट पर मिला जो 9 मई 2024 का है। वहीं इसके साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान 7 मई को मतदान के समय एक बच्चे से वोट डलवाने की घटना सामने आई थी। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता पियूष बबेले ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया था और कार्रवाई की बात की थी। जिसके बाद मामला संज्ञान में आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया SDM को जांच के आदेश दिए थें।
रिपोर्ट में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के हवाले से बताया गया है कि, जांच में यह घटना सही पाई गई थी। इसके बाद संबंधित पोलिंग बूथ क्रमांक 71 में तैनात पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया गया था। वीडियो बना रहे शख्स की पहचान विनय मेहर के रूप में हुई, जिसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

आगे हमें यह वीडियो दैनिक भास्कर के पोलिटिकल एडिटर के पी मलिक के एक्स अकाउंट से 10 मई 2024 को पोस्ट किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, ”कुछ लोगों ने ईवीएम मशीन को बच्चों का खिलौना बना दिया है। वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। जिसमे भोपाल जिला पंचायत सदस्य भाजपा के विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे को ईवीएम से खेलना सिखाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर अन्य लोगो को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं चुनाव आयोग नींद में है।”
हमें 14 मई 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें हम वायरल वीडियो को देख सकते हैं। वहीं खबर के अनुसार, भोपाल संसदीय सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई 2024 को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया था।
कांग्रेस ने घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इसके बाद विनय मेहर पर FIR दर्ज हुई और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उस बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को भी लाइन अटैच किया गया था। इसके बाद कांग्रेस ने विनय मेहर को भी भोपाल जिला पंचायत के सदस्य पद से हटाने की मांग की थी।
पड़ताल में हमें मिली, 9 मई 2024 को लल्लनटॉप की वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, घटना को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग का बताया गया है।
और खोज किए जाने पर हमें कलेक्टर भोपाल के एक्स हैंडल पर 9 मई 2024 को किया गया संबंधित पोस्ट मिला। इसमें बताया गया है कि घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया पोलिंग बूथ संख्या 71 के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया था। साथ ही विनय मेहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
इसके साथ ही घटना से सम्बंधित रिपोर्टों को यहां,यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के समय का है, जब भोपाल के बैरसिया के एक केन्द्र पर भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने बेटे से वोट डलवाया था। उसी समय के वीडियो को बिहार चुनाव से जोड़ा जा रहा है।
Title:भोपाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई घटना का वीडियो, हालिया बिहार चुनाव से जोड़ कर भ्रामक रूप से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


