इजरायलियों के एक समूह द्वारा एक ईसाई अर्मेनियाई व्यक्ति पर थूकने के वीडियो को बांग्लादेश की घटना और सांप्रदायिक दावे से जोड़ कर वायरल।  

False International

येरुशलम की घटना को बंगलादेश की घटना बता कर शेयर किया जा रहा है , वीडियो 2023 का है जब इजरायलियों के एक समूह ने एक ईसाई अर्मेनियाई व्यक्ति पर हमला करते हुए उस पर थूका था।

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जिसने अब बड़े पैमाने पर हिंसा का रूप ले लिया है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश में हालात अभी भी स्थिर नहीं है और वहां पर हिंसा का दौर जारी है। इसी बीच तमाम सोशल मंचों पर बंगलादेश से जोड़ते हुए कई भ्रामक पोस्ट और वीडियो को गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। जिसमें एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो बांग्लादेश का है जहां पर सड़क पर चल रहे बाप बेटे के ऊपर पहले मुसलमानों ने थूका और फिर आँखों में स्प्रे डाल दिया। यूज़र्स द्वारा यह वीडियो इस कैप्शन के साथ साझा किया गया है…

बांग्लादेश में शांतिपूर्वक जा रहे हिंदू बाप बेटे पर पहले मुसलमानों ने थूका फिर पिता की आँखों में पेपर स्प्रे डाल दिया। अरे क्षमा ये इज़राइल के यहूदी हैं और बाप बेटे ईसाई हैं।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए यांडेक्स पर खोज की शुरुआत की। परिणाम में हमें कुछ वेबसाइटों पर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ देखा। साथ दी गई जानकारी से पता चला कि वायरल वीडियो न तो हाल का है और न ही बांग्लादेश का यह नवंबर 2023 का वीडियो है। सबसे पहले हमने vk. com की वेबसाइट पर इस वीडियो को 8 नवंबर 2023 में अपलोडेड देखा। इसके साथ रूसी भाषा में कैप्शन लिखा था जिसको गूगल से अनुवाद किया गया। लिखा था कि इज़राइल में मुस्लिम, ईसाई और यहूदी शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहते हैं, वे इस लघु वीडियो को देखें। ज़ायोनीवादियों ने एक ईसाई पर थूका जो चर्च के सामने एक बच्चे के साथ घूम रहा था, और फिर उसके चेहरे पर मिर्च स्प्रे छिड़क दिया।

आर्काइव

एक और अन्य वेबसाइट (आर्काइव) पर इस वीडियो को यरूशलेम की घटना बताया गया है, जब एक बच्चे के साथ सड़क पर चल रहे पिता के ऊपर थूक फेंक दिया गया था।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमने इस वीडियो को द विटनेस न्यूज़ पेपर के एक्स हैंडल पर भी शेयर किया हुआ देखा। यहां भी वीडियो के संबंध में यहीं जानकारी दी गई है कि इजरायलियों के एक समूह ने एक ईसाई अर्मेनियाई व्यक्ति पर हमला करते हुए उसके ऊपर थूक दिया था। जो अपने बच्चे के साथ येरुशलम की सड़क से गुजर रहा था। पोस्ट 7 नवंबर 2023 का है। 

आर्काइव

एक अन्य एक्स यूज़र (आर्काइव) ने इस वीडियो को इसी जानकारी के साथ 7 नवंबर 2023 को पोस्ट किया। जिससे स्पष्ट होता है कि घटना बांग्लादेश की नहीं बल्कि येरुशलम की है और 9 महीने पुरानी है।

घटना की और अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा मीडिया रिपोर्ट्स की खोज हुई। इनमें हमने आर्मेनियन भाषा में एक वेबसाइट पर मामले से जुड़ी खबर को देखा। 7 नवंबर 2023 में छपी खबर में बताया गया है कि 28 अक्टूबर को अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च के जेरूसलम पैट्रियार्केट के पास एक घटना घटी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सड़क पर एक बच्चे के साथ चल रहे एक व्यक्ति की एक राहगीर से बहस हो गई। बाद वाला तीन अन्य लोगों के साथ चला।

बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई। वीडियो के अंत में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स अपने हाथों से अपनी आंखें पोंछता है। संभवतः समूह के किसी सदस्य ने बच्चे के साथ चल रहे व्यक्ति पर थूक दिया। अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च के जेरूसलम पैट्रियार्केट के प्रेस सचिव, अगन गोगच्यान के हवाले से जानकरी के अनुसार NEWS.am  रिपोर्टर को बताया गया कि  यह घटना 28 अक्टूबर को जेरूसलम पैट्रियार्केट में हुई थी। रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से एक तस्वीर को दर्शाया गया है।

आर्काइव

फिर हमें यहीं रिपोर्ट NEWS.am की वेबसाइट पर भी प्रकाशित दिखी। इसके अनुसार जेरूसलम के अर्मेनियाई पैट्रियार्केट के दीवान फादर अघन गोगच्यान ने अर्मेनियाई समाचार-NEWS.am को बताया था कि यह घटना 28 अक्टूबर को पैट्रियार्केट के पास घटित हुई थी। गोगच्यान ने कहा कि यह घटना जेरूसलम के अर्मेनियाई पैट्रियार्केट के वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, तथा बच्चे के साथ जो व्यक्ति है वह असीरियन है। 

आर्काइव

इसलिए यह साफ़ हो जाता है कि 9 महीने पहले येरुशलम में हुई घटना को बांग्लादेश से जोड़ कर फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ साझा किया जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात यह पता चलता है कि 9 महीने पहले, येरुशलम में हुई घटना को बांग्लादेश से जोड़ कर फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ साझा किया जा रहा है। हमें मिले साक्ष्यों के अनुसार घटना येरुशलम की है जब इजरायलियों के एक समूह ने एक ईसाई अर्मेनियाई व्यक्ति पर हमला करते हुए उसके ऊपर थूक दिया था। जो अपने बच्चे के साथ येरुशलम की सड़क से गुजर रहा था। वीडियो बांग्लादेश का नहीं है इसमें साम्प्रदायिकता का कोई एंगल नहीं है।

Avatar

Title:इजरायलियों के एक समूह द्वारा एक ईसाई अर्मेनियाई व्यक्ति पर थूकने के वीडियो को बांग्लादेश की घटना और सांप्रदायिक दावे से जोड़ कर वायरल।

Written By: Priyanka Sinha  

Result: False