नवंबर 2023 में इजरायल के शहर किर्यत शमोना में हुए हमले की तस्वीर को तेल अवीव पर हालिया अटैक का बताया जा रहा है।

मिडिल ईस्ट में फैले तनाव के बीच इजरायल और मध्य पूर्वी के कुछ देशों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। हाल में अल जजीरा के लाइव ब्लॉग के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने तेल अवीव पर हमले किये हैं। लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह की तरफ से ये भी दावा किया गया है कि उसने तेल अवीव में इजरायल के एक मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। इसी संदर्भ से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर किसी जगह की है जहां पर हमले के बाद सड़क पर आगजनी से धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये तेल अवीव की तस्वीर है जहां पर हाल में हमला हुआ था। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि…
ये हसीन नजारा इज़राइल के तेल अवीव की है ,, दिल बाग बाग हो गया,,,
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। ऐसा करने पर हमें यह तस्वीर द यरुशलम पोस्ट की एक (आर्काइव) खबर में मिलीं। बताया गया है कि ये किर्यत शमोना पर 2 नवंबर 23 को हुए रॉकेट से हमले के बाद की तस्वीर है। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे और एक इमारत व कुछ कारों में आग लग गई थी। इस हमले के बाद फिलिस्तीनी संगठन हमास ने दावा किया था कि उसने ही लेबनान से किर्यत शमोना पर रॉकेट से हमला किया है। जो इजरायल-लेबनान बॉर्डर के पास स्थित है।
हमने देखा कि वायरल तस्वीर को कुछ अन्य तस्वीरों के साथ उस समय अल जजीरा ने भी अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में शेयर किया था। यहां पर भी तस्वीर को किर्यत शमोना पर हुए हमले का ही बताया गया है।
थोड़ा और खोज करने पर हमें टाइम्स ऑफ़ इजरायल के पत्रकार इमैनुअल फैबियन की एक एक्स पोस्ट मिली। जिसमें 2 नवम्बर 2023 में इन्हीं तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसे किर्यत शमोना शहर ही बताया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि तेल अवीव पर हुए हाल के हमले के दावे वायरल तस्वीर एक साल से ज्यादा पुरानी है। यह तस्वीर किर्यत शमोना शहर पर हुए हमले की है, जिसे तेल अवीव पर हालिया हमले का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:वायरल तस्वीर तेल अवीव पर हालिया हमले की नहीं है, यह 2023 की तस्वीर है।
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
