मुंबई में हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता वायरल…

False Satyameva Jayate

भारत और पाकिस्तान 10 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध विराम रोकने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी शिविरों और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर लक्षित हवाई हमलों के सबूत पेश किए। इन तनावों के बीच, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि कमांडो ने मुंबई के पवई में एक आतंकवादी को मार गिराया और दूसरे को पकड़ लिया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुंबई के पवई में एक आतंकवादी मारा गया और एक गिरफ़्तार। हमले की योजना बना रहे थे

ट्विटर

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें  The Perfect Voice नाम के यूट्यूब चैनल पर  मिला। 14 मई को इस वीडियो को अपलोड किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था: “चांदीवली में मॉक ड्रिल आयोजित की गई – घबराने की जरूरत नहीं है, जैसा कि साकीनाका पुलिस ने पुष्टि की है।” 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की सर्च करने पर हमें साकीनाका पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से 13 मई को किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें कहा गया था, “13 मई 2025 को दोपहर करीब 12:00 बजे नाहर अमृत शक्ति, डी मार्ट, चांदिवली, साकीनाका, मुंबई 400072, साकीनाका पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।

 इस मॉक ड्रिल में सहायक पुलिस आयुक्त, साकीनाका डिवीजन, मुंबई, प्रदीप मैराल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पीएसआई कुंडलकर, पश्चिम क्यूआरटी बटालियन के सात कमांडो और पीएसआई मसाल के साथ मुख्य क्यूआरटी बटालियन के पांच कमांडो शामिल थे।”

निम्न में ट्विट देखें।

हमें कुछ स्थानीय समाचार रिपोर्ट भी मिलीं, जिनसे यहांं, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ये एक मॉक ड्रिल का वीडियो है

इन रिपोर्टों से स्पष्ट होता है कि वीडियो किसी आतंकवादी गतिविधि से संबंधित नहीं है, बल्कि यह एक योजनाबद्ध सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , मुंबई में हाल में किसी आतंकी को गिरफ्तार किए जाने का दावा गलत है। वीडियो वास्तव में एक मॉक ड्रिल का है।

Avatar

Title:मुंबई में हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *