
सोशल मीडिया पर आग से करतबबाजी करते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा हैं। क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले जडेजा का दिवाली पर ये अनोखा अंदाज देखने को मिला है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- क्रिकेट मैदान पर जलवा दिखाने वाले सर जडेजा वाला दीपावली के अवसर पर बेमिसाल अंदाज…. उनका ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें ‘rahul_chosla_0561’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई दिया। वीडियो को 21 अक्टूबर 2025 को शेयर किया गया था।
जांच में आगे प्रोफाइल को खंगालने पर हमने पाया कि शख्स का नाम राहुल भारवाड है। वो एक कंटेंट क्रिएटर है और इसी तरह के करतबबाजी के वीडियो बनाता और पोस्ट करता है। साथ ही इसी तरह के शो भी करता है।

इस तरह के अन्य वीडियो राहुल भारवाड ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। निम्न में वीडियो देखें।
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का फोटो और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि दोनो अलग अलग शख्स है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, आग के साथ करतबबाजी करते शख्स के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। एक कंटेंट क्रिएटर के वीडियो को जडेजा का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Title:आग के साथ करतबबाजी करते शख्स का वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर का है, जडेजा का नहीं ….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


