स्कैम से सावधान: PhonePe सभी यूजर्स को 4390 का फ्री कैशबैक नहीं दे रहा है

False Scam

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सभी PhonePe यूजर्स को ₹4,390 या ₹5,000 का फ्री कैशबैक दिया जा रहा है। पोस्ट में यह ऑफर सिर्फ आज के लिए बताया गया है, ताकि लोग जल्दबाजी में लिंक पर क्लिक कर दें।

कई पाठकों ने यह पोस्ट फैक्ट क्रेसेंडो को भेजी और इसकी सच्चाई पूछी। हमारी जांच में यह दावा पूरी तरह झूठा और ऑनलाइन फ्रॉड निकला। 

यह एक स्कैम है जो लोगों को झांसा देकर उनकी निजी जानकारी या बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश करता है।

क्या है दावा?

वायरल पोस्ट में कहा गया है, “बधाई हो, सभी फोन पे यूजर्स को मिल रहा है 4390 रुपये तक का फ्री कैशबैक. तो देर ना करें। अभी कैशबैक ऑफर का लाभ उठाए। ऑफर केवल आज के लिए वैध है।”

पोस्ट में एक लिंक (inaam.win) भी दिया गया है।

फेसबुक

फैक्ट-चेक

हमने PhonePe की आधिकारिक वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबूक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, और लिंक्डइन,) की जांच की, तो कहीं भी ऐसे किसी ऑफर या योजना का जिक्र नहीं मिला। अगर सच में PhonePe इतनी बड़ी कैशबैक योजना चला रहा होता, तो उसकी जानकारी उसकी वेबसाइट या ऐप पर जरूर होती।

वायरल पोस्ट में एक लिंक दिया गया है (inaam.win), जहां से यूजर्स को “इनाम” क्लेम करने के लिए कहा गया है। जब हमने इस लिंक को खोला, तो यह एक दूसरी साइट weebin.info पर रीडायरेक्ट हुआ, जो अधूरी और नकली वेबसाइट लगती है। यह वेबसाइट सही तरह से काम भी नहीं करती और बस एक डेमो पेज जैसी दिखती है।

डोमेन रिकॉर्ड्स के अनुसार, यह साइट सितंबर की शुरुआत में बनाई गई थी, यानी यह भी बहुत नई और संदिग्ध है।

PhonePe ने खुद अपने आधिकारिक ब्लॉग पर ऐसी नकली “कैशबैक” स्कीम्स को लेकर चेतावनी दी है। 

कंपनी ने बताया है कि स्कैमर अक्सर व्हाट्सऐप, एसएमएस या सोशल मीडिया के ज़रिए ऐसे लिंक भेजते हैं जो PhonePe जैसे दिखते हैं। वे कहते हैं कि “लिंक पर क्लिक करो और इनाम पाओ”, लेकिन असल में इन लिंक पर क्लिक करते ही यूज़र से बैंक डिटेल, यूपीआई पिन या ओटीपी मांगा जाता है। कई बार यूज़र गलती से पैसा भी भेज देता है।

PhonePe ने साफ कहा है कि असली कैशबैक अपने-आप यूज़र के PhonePe वॉलेट में जुड़ जाता है। किसी भी असली ऑफर के लिए अलग से लिंक पर क्लिक करने, यूपीआई पिन डालने या ओटीपी शेयर करने की जरूरत नहीं होती। अगर कोई संदेश आपसे ऐसा करने के लिए कहता है, तो वह फर्जी है।

पुलिस ने भी ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है। कई मामलों में लोगों ने नकली ऑफर पर क्लिक किया और उनके खाते से पैसे गायब हो गए।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल यह दावा कि PhonePe सभी यूजर्स को 4390 रुपए का फ्री कैशबैक दे रहा है, झूठा है। PhonePe ने ऐसी कोई योजना जारी नहीं की है। यह सिर्फ एक स्कैम है जो लोगों को लुभाकर उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए बनाया गया है।

अगर आपको ऐसा कोई लिंक या संदेश मिले तो उस पर क्लिक न करें, अपनी बैंक या यूपीआई जानकारी किसी के साथ साझा न करें। असली ऑफर की जानकारी हमेशा PhonePe के आधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर ही देखें।

Avatar

Title:स्कैम से सावधान: PhonePe सभी यूजर्स को 4390 का फ्री कैशबैक नहीं दे रहा है

Fact Check By: Agastya Deokar 

Result: False

Leave a Reply