सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर योगी आदित्यनाथ के मंच से चले जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में गायक ने भजन ही गाया था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ किसी कार्यक्रम वाली एक जगह में कई लोगों के साथ जमीन पर बैठे हुए हैं। इसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी हैं जो कार्यक्रम में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में एक शख्स के गाने की आवाज सुनाई देती है जो गाने के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है। तभी रवि किशन को देख कर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हैं और वहां से उठकर चले जाते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मंच पर एक गायक ने अपने गाने में सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की तो योगी आदित्यनाथ वहां से मंच छोड़ कर चले गए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरआत में वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें msn की वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया हुआ मिला जो वायरल वीडियो से मेल खा रहा था। यहां इस वीडियो में गायक को भजन गाते हुए सुना जा सकता है। साथ ही वीडियो में कहीं भी ऐसे शब्द सुनाई नहीं देते हैं जैसा कि वायरल वीडियो में है। वहीं इस वीडियो को गोरखनाथ मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का बताया गया है, जिसमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद थें।
हमें भारत 24 लाइव के भी यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर वीडियो को 17 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो में यहां भी गायक को भजन गाते हुए सुना जा सकता है आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नहीं।
हमें रवि किशन के ऑफिशियल फेसबुक पेज भी 17 अगस्त को अपलोड किया हुआ वायरल वीडियो का वर्जन मिला। यहां भी वीडियो में गायक साफ़ तौर पर श्रीराम-राधेश्याम वाला भजन गा रहे होते हैं। रवि किशन झूम रहे होते हैं। रवि किशन को झूमता हुआ देखकर योगी आदित्यनाथ मुस्कुरा देते हैं। योगी आदित्यनाथ भी भजन का आनंद ले रहे होते हैं लेकिन फिर वे किसी काम से उठ कर चले जाते हैं।
एएनआई के यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यक्रम का वीडियो जिसे 17 अगस्त को अपलोड किया गया था, देख सकते हैं।
फिर हमने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो के बारे में भी सर्च किया। जो हमें एक यूट्यूब अकाउंट से 21 अगस्त 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो में एक दूसरा गायक है जो किसी और मंच से अश्लील गाना गाते हुए सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है।
यानी साफ़ होता है कि सरकार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर योगी आदित्यनाथ के मंच से चले जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड है। हमें मिले मूल वीडियो में गायक को भक्ति भजन गाते हुए ही पाया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है जो गलत दावे से साझा हो रहा है। योगी आदित्यनाथ और रवि किशन के भजन वाले वीडियो को एडिट किया गया है। मूल वीडियो में गायक द्वारा सरकार पर आपत्तिनजनक टिप्पणी नहीं की जा रही है बल्कि वे भक्ति भजन गा रहे हैं, जिसे एडिट कर के आपत्तिजनक शब्दों को जोड़ा गया है व इस भ्रामक दावे से फैलाया गया है कि सरकार की टिप्पणी होने पर आदित्यनाथ मंच से चले गए।

Title:सरकार के बारे में गायक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण योगी आदित्यनाथ ने छोड़ा मंच! एडिटेड वीडियो फर्जी दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
