2023 में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात की पुरानी तस्वीर को बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है।

बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बटवारें को लेकर एनडीए और महागठबंधन में जबरदस्त खींचतान दिखाई दे रही है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव नज़र आ रहे हैं। नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। यह पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, दोनों के मुलाक़ात की यह तस्वीर अभी के दिनों की है और नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने पहुंचे। यूज़र ने पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…
बिहार में चुनावी सियासी तेज होती हुई नजर आ रही है और इसी बीच आप देख सकते हैं नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं ! नीतीश चाचा जिंदाबाद जिन्दाबाद। बिहार में बदलाव है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में गूगल लेंस के जरिए वायरल तस्वीर को सर्च किया। परिणाम में हमें यह तस्वीर 12 अप्रैल 2023 को डीएनए हिंदी की वेबसाइट पर छपी खबर में मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा करने के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की।“

हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 11 अप्रैल 2023 को अपलोड की हुई यहीं तस्वीर मिली।
11 अप्रैल 2023 को पब्लिश हुई एबीपी लाइव की रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। वहीं, दी गई जानकारी के अनुसार,यह फोटो “दिल्ली में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बीच मुलाकात की है। उस समय नीतीश विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने व 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए गए थें।“
11 अप्रैल 2023 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि,नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ बैठक की थी। साथ ही 2024 के संसदीय चुनावों में बीजेपी से मुक़ाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। नई दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश कुमार मीसा भारती के घर गए, जहां लालू प्रसाद ठहरे हुए थे।
इंडिया टीवी , इंडिया टुडे, एनडीटीवी और अमर उजाला में यह खबर प्रकाशित की गई है। इनके अनुसार, सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटने के बाद लालू और नीतीश की यह पहली मुलाकात थी। नीतीश कुमार लालू यादव और विपक्षी नेताओं से मिलने व लोकसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे।
बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसे दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं काउंटिंग 14 नवंबर को होगी। इसी बीच सभी सियासी दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद चीफ लालू यादव के मुलाकात की वायरल हो रही यह तस्वीर पुरानी है। यह साल 2023 की तस्वीर है जब सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटे लालू यादव से नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी।
Title:नीतीश-लालू के मुलाकात की दो साल पुरानी तस्वीर हाल के दिनों का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


