
महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर संजय निरुपम का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जा रहा हैं, जिसमें उन्हें भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता के तौर पर निरुपम ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील की।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा- काँग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता संजय निरूपम को सुनिए, क्या बोल रहे है। Important message from sanjay nirupam.
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने अलग-अलग की-वर्ड का इस्तेमाल कर वायरल वीडियो संबंधी खोज शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन एएनआई यू-ट्यूब चैनल पर मिला।
यहां पर वीडियो को करीब सात महीने पहले अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है। रिपोर्ट में उनके वायरल बयान का जिक्र है।
क्लिप में उनका परिचय पूर्व कांग्रेसी नेता के तौर पर लिखा दिखा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्होंने यह बयान कांग्रेस नेता के तौर पर नहीं दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी से निष्कासित संजय निरुपम ने 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने पर मतदाताओं से भाजपा और उसके गठबंधन दलों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।
संजय निरुपम कांग्रेस में नहीं है-
संजय निरुपम कांग्रेस से निकाले जाने के बाद मई 2024 में शिवसेना में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने शिवसेना का दामन थाम लिया है। वह एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि मैं संजय निरुपम का शिवसेना में स्वागत करता हूं। उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी शिवसेना से जुड़े हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील के दावे से वायरल हो रहा संजय निरुपम का वीडियो लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का है, जब वे कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए थे। निरुपम फिलहाल शिवसेना के नेता हैं।

Title:संजय निरुपम का भाजपा को वोट देने की अपील करने वाला वीडियो उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद का है…
Written By: Sarita SamalResult: False
