
सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क किनारे पेशाब कर रहा होता है। तभी वहां से गुजर रहा एक टैंकर उस पर पानी की बौछार कर देता है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का यह वीडियो इंदौर का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक व्यक्ति सड़क किनारे पेशाब कर रहा होता है । तभी इंदौर नगर निगम की गाड़ी आकर उसी पर विसर्जन कर देती है ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें कलाओ टीवी नाम के फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 15 मार्च 2025 को शेयर किया गया था।कैप्शन के मुताबिक, शख्स को सबक सिखाने के लिए पानी के टैंकर ने उस पर पानी डाला था। वीडियो अमेरिकी देश पेरू का है।
मिली जानकारी से अधिक सर्च करने पर हमें Enfoco TV के फेसबुक अकाउंट से भी यह वीडियो 15 मार्च 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “एक व्यक्ति को पेरू की राजधानी लीमा की इलेक्ट्रिक ट्रेन ट्रैक के पास सड़क पर पेशाब करते हुए पकड़ा गया। सबक सिखाने के लिए व्यक्ति को एक पानी के टैंकर ने भिगो दिया।
हमने वायरल वीडियो में Cinemark लिखी हुई बिल्डिंग को स्पॉट किया, जो कि एक मल्टिप्लेक्स है। गूगल मैप पर Cinemark Lima कीवर्ड से खोज करने पर हमें इसका स्ट्रीट व्यू मिला जिसमें वायरल वीडियो के लोकेशन को देखा जा सकता है।
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे जगह और गूगल मैप में दिख रहे जगह का विश्लेषण किया। जिसमें स्पष्ट है कि यह वीडियो पेरू की राजधानी लीमा से है।
इंदौर सबसे स्वच्छ शहर-
गौरतलब है कि देशभर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में इंदौर आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह सम्मान हासिल किया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो में दिख रहा दृश्य इंदौर का नहीं, बल्कि दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा का है।

Title:सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
