
एक मुस्लिम शख्स को एक घर से भगवा झंडा हटाने का प्रयास करने का वीडियो सांप्रदायिक एंगल से सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति एक घर से भगवा झंडा हटाने का प्रयास कर रहा है साथ ही महिला से अपने पैसे वापस मांगते हुए दिख रहा है। तभी अन्य एक व्यक्ति महिला की सहायता के लिए आता है जो मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट करता है। कई लोग इसे सच्ची घटना मानकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मुस्लिम आदमी ने फेका राम जी का झंडा।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें यहां, और यहां पर मिला। वहीं एक ट्वीटर यूजर ने वीडिय़ो को शेयर करते हुए लिखा है कि वीडियो में सभी व्यक्ति हिंदू समुदाय के हैं, जिनमें मुस्लिम टोपी पहनने वाला व्यक्ति भी शामिल है। उपयोगकर्ता ने उनमें से एक का नाम ‘हेमराज ठाकुर’ बताया है और आरोप लगाया कि ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाने के लिए यूपी पुलिस को संज्ञान लेना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, उपयोगकर्ता ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ‘हेमराज ठाकुर’ के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए टैग किया और उसके फेसबुक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट भी शेयर है।
इससे संकेत लेते हुए, हमने ‘हेमराज ठाकुर’ के फेसबुक पेज को सर्च किया। सर्च में हमें पता चला कि शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदल दिया है, अब प्रोफाइल का नाम “हिमांशु जाटव” हैं। यहां पर हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तस्वीर और फेसबुक प्रोफाइल में दिख रहे शख्स की तस्वीर का विश्लेषण किया।

हेमराज ठाकुर के फेसबुक पेज के अनुसार वह दिल्ली के वीडियो क्रिएटर है।

पेज की जांच करने पर हमें कई एसे वीडियो मिले। हालाँकि, हमें उनके फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो नहीं मिला। फिर भी, हमने देखा कि वायरल वीडियो में महिला की ‘रक्षा’ करने वाला आदमी लगभग सभी वीडियो में दिखाई देता है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने एक स्पष्टीकरण पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से थे और पात्र वास्तविक नहीं थे। इन सभी जानकारियों के आधार पर यह साफ है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।

निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो का असलियत से कोई संबंध नहीं है। वीडियो स्क्रिप्टेड है।

Title:मुस्लिम शख्स द्वारा घर से भगवा झंडा हटाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Written By: Saritadevi SamalResult: False
